गर्मी शुरू होते ही गुल रहने लगी बिजली, बिना सूचना के घंटो देर तक कटी रहती है बिजली, हेल्पलाइन नंबर से नही मिलता सही जवाब- असंपादितये सभी जानते हैं कि औरंगाबाद शहर में बिजली की दशा शुरू से खराब रही है. ठंड के दिनो में बिजली की स्थिति सुधर जाती है और गर्मी शुरू होते ही बिजली की आंख मिचौली भी शुरू हो जाती है. औरंगाबाद(सदर): गर्मी शुरू होते ही बिजली गुल रहने की शिकायत भी शुरू हो गयी है. मौसम के गर्म होने के कारण बिजली भी बार-बार गुल रहने लगी है. तापमान बढने के साथ अचानक से बिजली की खपत बढ गयी है. पर लोगों को जरूरत इतना बिजली नही उपलब्ध हो पा रहा है. विद्युत विभाग द्वारा बिना टाइम टेबल के बिजली कटौती किये जाने से लोग परेशान रह रहे हैं. कभी-कभी रात में भी घंटो देर तक लाइट कटे रहने से पूरा जन जीवन प्रभावित हो उठ रहा है. लोगों में इस बात का गुस्सा भी पनपने लगा है कि आखिरकार गर्मी आते ही विद्युत विभाग ऐसा क्यू करने लगती है. जब लोगों को बिजली की आवश्यकता हेाती है तब उन्हें बिजली ठीक से नही मिल पाती और जिस वक्त बिजली की खास आवश्यकता नही होती उस वक्त तीन-तीन बिजली ही नही कटती, ऐसे में गर्मी के मौसम में लाइट के कटने से लोगो पर गहरा असर पड़ रहा है. लाइट कटने की नही दी जाती सूचना, हेल्पलाइन से नही मिलती मददशहरवासियों की यह शिकायत आम है. विद्युत विभाग द्वारा लाइट काटे जाने की कोई सूचना उपभोक्ताओं को नही दी जाती है. उपभोक्ता यह भी कहते है कि विद्युत विभाग के हेल्पलाइन नंबर 7763813955 पर यदि कोई व्यक्ति कोई जानकारी लेना चाहता है तो उसे जानकारी नही मिलती और इस नंबर पर शिकायत करने पर तुरंत एक्शन भी नही लिया जाता. ऐसे में विभाग द्वारा जारी किया गया नंबर आखिर किस काम का है.बिजली कटौती से संबंधित जब जानकारी विभाग से ली गयी तो पता चला कि गर्मी में लोड बढ जाने के कारण फॉल्ट या ट्रिप की समस्या उत्पन्न होती है, जिसे सुधारने में दो तीन घंटे लग जाते हैं, इसी कारण से लाइट देर तक कटी रहती है. क्या कहते हैं लोगगर्मी में बिजली की कटौती तो हरगीज नही होना चाहिये, अगर विद्युत विभाग पर लोड बढा है तो विभाग इसकी आपूर्ति जैसे भी हो करें. उपभोक्ताओं को बिजली बिल के बदले बिजली चाहिये. गर्मी मे अगर लाइट कटती है तो ये उपभोक्ताओं के साथ नाइंसाफी है.नारायण प्रसाद, निवासी बिराटपुर मुहल्लाऐसा लगता है कि हम आज भी बाकी शहरो से काफी पीछे हैं. बिजली कटने पर पूरा व्यवसाय ठप पड़ जाता है. रात में दुकान बंद कर थक-हार कर जब घर लौटते हैं और बिजली कटी रहती है तो विभाग पर बड़ा गुस्सा आता है, आखिर गर्मी आते ही बिजली विभाग क्यू ऐसा करने लगती है. पंकज कुमार, व्यवसायी धर्मशाला मोड़गर्मी में सारा काम काज बिजली पर ही टिका होता है. पानी की खपत भी बढ जाती है. पंखा, कूलर व फ्रीज की आवश्यकता बढ जाती है, ऐसे में बिजली देर तक कटे रहने से ये सारे सूख के साधन सिर्फ शोभा की वस्तू बनी रह जाती है. आखिर हम बिल देते हैं तो समय अनुसार बिजली भी मिलनी चाहिये.गुडू कुमार, शाहपुर निवासीजैसे नीतीश कुमार ने शराब बंद कराकर पूरा बिहार को नशामुक्त करने का निय पूरा किया है उसी प्रकार बिजली विभाग को भी ठीक कर दे तो उपभोक्ताओं पर मेहरबानी होगी. इस विभाग को ठीक करना बहुत जरूरी है अन्यथा बिजली के अभाव में लोग मारे जायेंगे. संजय सिन्हा, कॉलेज मोड़ निवासीबिना सूचना के बिजली कटौती करना गलत है. लोगों को सूचना होनी चाहिये ताकी पहले से लोग पानी जैसी जरूरत को कम से कम स्टॉक कर ले. बिजली के कटने से सबसे ज्यादा दिक्कत पानी आपूर्ति में होती है. बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर भी बेकार है, कोई सूचना नही मिलती. अरविंद कुमार सिंह, पुरानी जीटी रोड
BREAKING NEWS
Advertisement
गर्मी शुरू होते ही गुल रहने लगी बिजली, बिना सूचना के घंटो देर तक कटी रहती है बिजली, हेल्पलाइन नंबर से नही मिलता सही जवाब- असंपादित
गर्मी शुरू होते ही गुल रहने लगी बिजली, बिना सूचना के घंटो देर तक कटी रहती है बिजली, हेल्पलाइन नंबर से नही मिलता सही जवाब- असंपादितये सभी जानते हैं कि औरंगाबाद शहर में बिजली की दशा शुरू से खराब रही है. ठंड के दिनो में बिजली की स्थिति सुधर जाती है और गर्मी शुरू होते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement