गौ-पालन से जुड़ें किसान : डाॅ आशुतोष(फोटो नंबर-25)कैप्शन- प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते अधिकारी. प्रतिनिधि 4 औरंगाबाद (सदर)गौ-पालन स्वरोजगार का एक बेहतर विकल्प है. मॉनसून आधारित खेती पर निर्भर रहनेवाले किसान गौ-पालन से जुड़ कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. उक्त बातें बुधवार को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित छह दिवसीय गौ-पालन प्रशिक्षण शिविर में पशुपालन पदाधिकारी डॉ आशुतोष मिश्रा ने कहीं. इससे पहले शिविर का उद्घाटन पशुपालन पदाधिकारी डॉ आशुतोष मिश्रा व संस्थान के निदेशक संतोष कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया.संकाय के दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस गौ-पालन प्रशिक्षण शिविर में साक्षात्कार के माध्यम से 29 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया है, जिन्हें दूध उत्पादन के व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सरकार दूध उत्पादन व्यवसाय में 50 प्रतिशत तक अनुदान भी दे रही है. व्यवसाय के इच्छुक लोगों को बैंक से वित्तीय सहायता भी आसानी से मिल रही है. मुख्य प्रशिक्षक डाॅ आशुतोष मिश्रा ने गाय की विभिन्न नस्लों के अलावा उसके रखरखाव, खान-पान, बीमारी व इसके रोकथाम, कृत्रिम गर्भाधान द्वारा नस्लो में सुधार आदि की भी जानकारी दी. इस मौके पर संकाय के अजय कुमार पासवान, राजू कुमार, राजेश कुमार, विक्की कुमार व सोनू कुमार आदि उपस्थित थे.
Advertisement
गौ-पालन से जुड़ें किसान : डॉ आशुतोष
गौ-पालन से जुड़ें किसान : डाॅ आशुतोष(फोटो नंबर-25)कैप्शन- प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते अधिकारी. प्रतिनिधि 4 औरंगाबाद (सदर)गौ-पालन स्वरोजगार का एक बेहतर विकल्प है. मॉनसून आधारित खेती पर निर्भर रहनेवाले किसान गौ-पालन से जुड़ कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. उक्त बातें बुधवार को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित छह दिवसीय गौ-पालन प्रशिक्षण शिविर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement