ओबरा (औरंगाबाद) : राजकीय उर्दू विद्यालय, डिंगराहा गुरुवार को निर्धारित समय पर नहीं खुलने से लोगों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक मो इलियास की लापरवाही के कारण विद्यालय समय पर नहीं खुल पाता है.
ग्रामीण मो अलि हुसैन, मो अलाउद्दीन, कमरूद्दीन, छात्र नौशाद, खुशबू परवीन, असविना खातून सहित छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने बताया कि गुरुवार को विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार, नुसरत फातिमा सहित प्रधानाध्यापक विद्यालय में 11 बजे तक नहीं पहुंचे थे.
जबकि रसोइया साजरा खातून, नूरजहां विद्यालय के निर्धारित समय पर पहुंचे थे. छात्र-छात्राओं का कहना था कि शिक्षक अपनी मरजी से विद्यालय आते हैं और उपस्थिति बना कर विद्यालय बंद होने से पहले चले जाते हैं. इसके कारण पढ़ाई नहीं हो पा रही है.
अभिभावकों व छात्रों ने बताया कि यदि इस संबंध में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी पहल नहीं करते हैं, तो हमलोग बाध्य होकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामगति बैठा के कार्यालय पर प्रदर्शन भी करेंगे. लोगों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए निर्धारित समय पर विद्यालय खोलवाने की मांग की है.