17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने साजिश के तहत फंसाया

नक्सली संगठन को समर्थन करने व लेवी देने के मामले में गिरफ्तार किये गये बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव कौशल कुमार सिंह को रविवार की रात मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. कौशल सिंह ने कहा है कि एसपी […]

नक्सली संगठन को समर्थन करने व लेवी देने के मामले में गिरफ्तार किये गये बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव कौशल कुमार सिंह को रविवार की रात मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. कौशल सिंह ने कहा है कि एसपी एक साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया है. न्यायालय से पूरी उम्मीद है की उन्हें न्याय मिलेगा.
औरंगाबाद (ग्रामीण) : नक्सली संगठन को समर्थन करने व लेवी देने के मामले में गिरफ्तार किये गये बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव कौशल कुमार सिंह को रविवार की रात मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओं व आम लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी.
जेल जाने के पूर्व कौशल कुमार सिंह ने मीडिया कर्मियों से कहा कि औरंगाबाद एसपी ने एक साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया. नक्सलियों के साथ न तो कोई उनका संपर्क है और न कभी नक्सलियों को लेवी दिया है. एक जाली रसीद के नाम पर उन्हें प्रताड़ित किया गया. एसपी नक्सलियों से लड़ने में सक्षम नहीं है और बिहार सरकार के विकास कार्य को अवरूद्ध करने में लगे हुए है.
जिस लेवी की बात वो कर रहे है उस लेवी की रसीद को कोई भी छपवा सकता है. यह षड्यंत्र के तहत सोची समझी चाल है. कानूनी लड़ाई हम लड़ेंगे और उम्मीद ही नहीं विश्वास भी है कि हमें न्याय मिलेगा. इधर, कौशल को जेल जाने के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश दिखा. कार्यकर्ता इसे राजनीतिक साजिश भी मान रहे हैं.
ज्ञातव्य हो कि कौशल कुमार सिंह लगातार विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. हालांकि, उन्हें जीत नसीब नहीं हुई. लेकिन, कौशल को गरीबों के नेता के रूप में एक पहचान मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें