28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रफीगंज में 450 उम्मीदवारों ने किये नामांकन

रफीगंज (औरंगाबाद) : नामांकन के तीसरे दिन रफीगंज प्रखंड में मुखिया पद के लिये 87, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 60,सरपंच पद के लिए 35, पंच पद के लिए 54 व वार्ड सदस्य पद के लिए 214 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. केराप पंचायत से मुखिया पद के लिए सिनरी देवी, बबिता देवी, सोनी […]

रफीगंज (औरंगाबाद) : नामांकन के तीसरे दिन रफीगंज प्रखंड में मुखिया पद के लिये 87, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 60,सरपंच पद के लिए 35, पंच पद के लिए 54 व वार्ड सदस्य पद के लिए 214 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया.
केराप पंचायत से मुखिया पद के लिए सिनरी देवी, बबिता देवी, सोनी कुमारी, कझपा पंचायत से संगीता कुमारी, गायत्री मिश्रा, कोटवारा पंचायत से सुरेंद्र यादव, शिव पूजन कुमार, पौथू पंचायत से गीता कुमारी, मंजु देवी, लटा पंचायत से सूर्यमणि देवी, मुनी देवी, आरती देवी, सविता देवी, मंजु देवी, भेटनिया पंचायत से शगुफ्ता कौशर, इटार पंचायत से मालती देवी, कालिंदी देवी, अजमेरी खातून, गोरडीहा पंचायत से मो शमशेर, अविनाश अवस्थी, लोहरा से असिया खातून, मंजु देवी, शमा परवीन, अमिता देवी, नजमा खातून, रूधा देवी, सोनी कुमारी, चेंव पंचायत से असगरी खातून,नूसरत जहां, प्रभा देवी, बलार से इंद्रदेव दास, रणधीर कुमार पासवान, दुगुल पंचायत से नकी इमाम, अजय कुमार, अरथुआ पंचायत से आयशा खातून, मो लइक, श्यामबली सिंह, बघौरा से गीता देवी, इंदू देवी, चौबड़ा पंचायत अमनुलाह अंसारी, भदवा से सुरेश राम, शैलेंद्र पासवान, भोला पासवान, ढोसिला से धर्मशीला देवी,उर्मिला देवी,बलिगांव से रामबली राम, रामाशीष पासवान, सुनील पासवान, कैलाश पासवान,सिहुली पंचायत से रंजीत कुमार यादव, महेश पासवान, भदुकली पंचायत से शकीला खातून, कौशल्या देवी, शबनम परवीन, चरकावां पंचायत देवेंद्र कुमार, शाहीद अंजुम, धर्मेंद्र कुमार ने नामांकन का परचा दाखिल किया.
मदनपुर प्रतिनिधि के अनुसार, मदनपुर प्रखंड में त्रिस्तीय पंचायत चुनाव के नामांकन के चौथे दिन कुल 315 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. मुखिया पद के लिए 51,सरपंच पद के लिए 18,पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 48, पंच के लिए 64, वार्ड सदस्य पद के लिए 134 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अतुल प्रसाद ने बताया कि किसी भी उम्मीदवार को आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन नहीं करने दिया जायेगा.
पिपरौरा पंचायत से मुखिया पद से नामांकन कर बाहर निकलते संजय कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत को ईमानदारी से सेवा करने का व्रत लिया है. विकास के मामले में समाज के अंतिम पंक्ति में रह रहे लोगों को विकास करना मेरी प्राथमिकता होगी. वहीं, पिरवां पंचायत से मुखिया पद के लिये धानो देवी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन किया. अपनी जीत के प्रति आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही मेरा धर्म है. घटराइन पंचायत से निवर्तमान मुखिया संजय कुमार यादव नामांकन किया.
नवीनगर में 203 प्रत्याशियों ने भरे परचे
औरंगाबाद (ग्रामीण). नवीनगर प्रखंड में पंचायत चुनाव का नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन के पहले दिन यानी गुरुवार को 203 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किये. मुखिया पद के लिये 51,सरपंच पद के लिये 17, पंच पद के लिये 18,पंचायत समिति पद के लिये 20 और वार्ड सदस्य पद के लिये 99 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सबसे अधिक नामांकन खजुरी पांडू पंचायत से हुआ . यहां से सात महिलाओं ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया. नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय पर प्रशासन द्वारा चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें