17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम कीमत पर बिकी शराब

नशामुक्ति . अंतिम दिन शराब दुकानों पर जमी रही भीड़ एक अप्रैल से नयी शराब नीति लागू होने के पूर्व 31 मार्च के आखिरी दिन शराब पीने और पिलाने की होड़ सी लगी थी. शराब की कई दुकानों पर शराब खरीदने वालों की कतार लगी रही, तो कई दुकानों पर सन्नाटा पसरा रहा. औरंगाबाद(ग्रामीण) : […]

नशामुक्ति . अंतिम दिन शराब दुकानों पर जमी रही भीड़
एक अप्रैल से नयी शराब नीति लागू होने के पूर्व 31 मार्च के आखिरी दिन शराब पीने और पिलाने की होड़ सी लगी थी. शराब की कई दुकानों पर शराब खरीदने वालों की कतार लगी रही, तो कई दुकानों पर सन्नाटा पसरा रहा.
औरंगाबाद(ग्रामीण) : एक अप्रैल से नयी शराब नीति लागू होने के पूर्व 31 मार्च के आखिरी दिन शराब पीने और पिलाने की होड़ लगी रही. देशी शराब की भट्ठियों में देखने से स्पष्ट हुआ कि आज शराब रूपी अमृत को पीने के लिए लोगों में होड़ मची है.
शराब के कई दुकानों पर शराब खरीदने वालों की कतार लगी रही, तो कई दुकानों पर सन्नाटा पसरा रहा. शहर के अधिकांश विदेशी शराब की दुकानों में शराब पहले ही खत्म हो चुकी थी और जहां भारी मात्रा में स्टॉक बचा हुआ था वहां लेनेवालों की कतार लगी हुई थी. 12 बजे शाहपुर स्थित देसी शराब भट्ठी पर दर्जनों लोगों की भीड़ लगी थी. दोपहर तीन बजे तक शराब भट्ठी बंद हो गयी थी. थाने के सामनेवाली सब्जी मंडी में स्थित देसी शराब भट्ठी में शराब पीनेवालों की भीड़ लगी रही. रात के नौ बजे तक भीड़ लगी थी. उसके ठीक बगल की विदेशी शराब की दुकान में शराब लेने के लिए लोग खड़े थे.
छह सौ की बोतल बिकी मात्र साढ़े चार सौ में
जिन शराब की दुकानों में स्टॉक अधिक थी, वहां गुरुवार की रात 10 बजने से पहले स्टॉक को खाली करना था. ऐसे में दुकान संचालक अपनी कीमतों की भी परवाह नहीं की. 20 रुपये से लेकर 50 रुपये तक शराब की कीमतें गिरायी गयी.
बीयर एक सौ रुपये की जगह पर 85 और 90 रुपये में बेचे गये, जिस शराब की बोतल की कीमत 160 रुपये थी उसे 130 रुपये में व छह सौ की बोतल साढ़े चार सौ रुपये में बेची गयी. दुकानदार चाहते थे कि उनके माल को नष्ट करने से बेहतर है कम कीमत पर ही निकाल देना. भले ही उन्हें लॉस क्यों न हो. दाउदनगर, नवीनगर, अंबा, रफीगंज की स्थिति भी यही थी. वैसे अधिकांश प्रखंडों में बुधवार की शाम तक ही लगभग दुकानों में शराब की खपत हो चुकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें