17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी पर नहीं हुए तैनात

सुरक्षाकर्मियों ने किया कार्य का बहिष्कार औरंगाबाद (कोर्ट) : औरंगाबाद सदर अस्पताल में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों ने समस्या का समाधान नहीं होने के कारण मंगलवार को कार्य का बहिष्कार किया और ड्यूटी पर तैनात नहीं हुए. सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन कुछ दिनों पहले ही जिलाधिकारी को सौंपा गया था और […]

सुरक्षाकर्मियों ने किया कार्य का बहिष्कार

औरंगाबाद (कोर्ट) : औरंगाबाद सदर अस्पताल में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों ने समस्या का समाधान नहीं होने के कारण मंगलवार को कार्य का बहिष्कार किया और ड्यूटी पर तैनात नहीं हुए. सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन कुछ दिनों पहले ही जिलाधिकारी को सौंपा गया था और न्याय की गुहार लगायी थी.

ज्ञापन के माध्यम से सुरक्षा गार्डो ने कहा था कि यदि उनकी समस्याओं पर गौर नहीं किया गया और मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो वे कार्य का बहिष्कार करेंगे. पूर्व में जानकारी देने के बाद अब तक कोई भी पहल नहीं की गयी है.

इसके कारण विवश होकर वे अपने कार्यो को मंगलवार से ठप कर दिया. उल्लेखनीय है कि आउटसोर्सिग के तहत सदर अस्पताल में सुरक्षा की जिम्मेवारी सिक्युरिटी जोन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड पटना को दिया गया है. इस संस्थान द्वारा 15 अप्रैल से सुरक्षाकर्मियों को सदर अस्पताल की सुरक्षा की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. 15 अप्रैल से 31 अगस्त तक करारनामे के अनुसार भुगतान भी किया गया.

वर्तमान में कार्यरत एजेंसी द्वारा मनमाने ढंग से पूर्व सैनिकों के वेतन में 19 सौ रुपये की कटौती कर सुरक्षाकर्मियों को भुखमरी के क गार पर खड़ा कर दिया गया है. पूर्व सैनिकों ने पूर्व में ही कहा था कि यदि निर्धारित वेतन का भुगतान उन्हें नहीं किया जाता है, तो वे भी सुरक्षा व्यवस्था के कार्य का बहिष्कार करेंगे.

इसकी सारी जवाबदेही कार्यरत एजेंसी की होगी. तब जिलाधिकारी ने अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों को आश्वासन दिया था और कहा था कि इसकी जांच करायी जायेगी. कार्य बहिष्कार करने वालों में शंकर दयाल सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, राजाराम सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, मिथलेश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, सच्चिदानंद सिंह सहित अन्य शामिल हैं.

कार्य बहिष्कार से संबंधित एक ज्ञापन की प्रतिलिपि पूर्व सैनिकों ने सिक्युरिटी जोन सर्विस के निदेशक, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, सिविल सजर्न और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को भी सौंपी है. सुरक्षाकर्मियों ने कहा है कि जब तक उनके मांगों का निबटारा नहीं किया जाता है, तब तक वे अपने ड्यूटी पर नहीं लौटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें