24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाग के बीच उड़ रहे गुलाल

त्योहार की उमंग. जिले में पारंपरिक तरीके से होली मनाने की तैयारी औरंगाबाद जिले में अलग अलग तरीके से होली मनाने की परंपरा रही है. होली के इस मौसम में हर रोज कहीं होली गीतों का कार्यक्रम, कहीं मिलन समारोह आयोजित हो रहे हैं. इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में शामिल हो कर लोग आनंद […]

त्योहार की उमंग. जिले में पारंपरिक तरीके से होली मनाने की तैयारी
औरंगाबाद जिले में अलग अलग तरीके से होली मनाने की परंपरा रही है. होली के इस मौसम में हर रोज कहीं होली गीतों का कार्यक्रम, कहीं मिलन समारोह आयोजित हो रहे हैं. इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में शामिल हो कर लोग आनंद उठा रहे हैं. वहीं, मठ-मंदिरों में भी अबीर-गुलाल उड़ रहे हैं.
औरंगाबाद (सदर) : पूरे जिले में पारंपरिक तरीके से होली मनाने की तैयारी है. औरंगाबाद शहर से लेकर आसपास के गांवों में होली मिलन समारोह व फाग गायन के कार्यक्रम हो रहे हैं. इसके अलावा शहर के मठ-मंदिरों में भी होली गीतों का कार्यक्रम हो रहा है. इन कार्यक्रमों में खूब अबीर-गुलाल उड़ाये जा रहे हैं.
औरंगाबाद में पारंपरिक तरीके से होली मनानेवाले होली की सुबह में कीचड़-कादो व शाम में रंग-अबीर से त्योहार मनाते हैं. विभिन्न गांवों व मुहल्लों में गाजे-बाजे के साथ लोगों की टोली होली गीत गाते हुए दिखते हैं. इस बार भी इन टोलियों ने अपनी तैयारी पूरी ली है. डीजे की धुन पर होली का जश्न मनाने के लिए लोगों बेताब हैं. हर जगह होली गीतों की बहार दिख रही है.
शहर में हो रहे कई कार्यक्रम : औरंगाबाद शहर के विराटपुर मुहल्ला स्थित बुढ़िया देवी मंदिर प्रागंण में भी एक सप्ताह से लगातार फगुआ गीत का कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें स्थानीय कलाकार प्रस्तुति दे रहे हैं. महावीर मंदिर प्रागंण में स्थानीय कलाकार बिरजू लहेरी द्वारा हर रोज कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा रही है.
सोमवार को धर्मशाला रोड स्थित गणपति मंदिर में होली मिलन समारोह में फगुआ गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शाहपुर अखाड़ा पर दो दिवसीय फगुआ गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें स्थानीय गायक मोनू अलबेला प्रस्तुति दी जायेगी. होली के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों द्वारा भी होली मिलन समारोह किया जा रहा है.
प्रशासन ने की शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील : इधर, डीएम कंवल तनुज ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे होली को आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. अफवाह पर ध्यान न दें. होली पर निकलने वाले झुमटे व जुलूस में विधि व्यवस्था बनाये रखें.
एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने भी औरंगाबाद के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि होली पर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. व्यवस्था में खलल डालनेवालों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही, औरंगाबाद अनुमंडल क्षेत्र में 22 से 25 मार्च तक धारा 144 लागू रहेगी.
विवादित स्थलों पर होलिकादहन को निषेध किया गया है. झूमटा व जुलूस के समय महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसनेवालों, अवैध शराब की बिक्री, मादक पदार्थों की बिक्री व सेवन, अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन, प्रतिबंधित क्षेत्र में पटाखा फोड़नेवालों पर कड़ी नजर रहेगी. साथ ही, किसी व्यक्ति या समुदाय द्वारा समुदाय या व्यक्ति विशेष के विरुद्ध जुलूस व प्रदर्शन करने और जबरन रंग-गुलाल लगाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें