Advertisement
बिहटा रेललाइन के लिए मिले रेलमंत्री से
रेल मंत्री से मिल कर सांसद ने रफीगंज-गुरारू में ओवरब्रिज बनाने की भी मांग की औरंगाबाद (कार्यालय) : बिहटा-औरंगाबाद रेललाइन परियोजना का निर्माण कार्य पर लगातार औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह मांग उठा रहे हैं. एक सप्ताह पूर्व सदन में सांसद द्वारा इस रेललाइन परियोजना निर्माण कराने की मांग उठायी थी. बुधवार को इन्होंने रेलमंत्री […]
रेल मंत्री से मिल कर सांसद ने रफीगंज-गुरारू में ओवरब्रिज बनाने की भी मांग की
औरंगाबाद (कार्यालय) : बिहटा-औरंगाबाद रेललाइन परियोजना का निर्माण कार्य पर लगातार औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह मांग उठा रहे हैं. एक सप्ताह पूर्व सदन में सांसद द्वारा इस रेललाइन परियोजना निर्माण कराने की मांग उठायी थी.
बुधवार को इन्होंने रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की और उन्हें पत्र देते हुये बिहटा-औरंगाबाद परियोजना व गया-मुगलसराय रेलखंड पर रफीगंज व गुरारू में ओवरब्रिज निर्माण कराने की मांग रखी है. सांसद ने रेलमंत्री को कहा कि बिहटा-औरंगाबाद रेललाइन परियोजना पिछले कई वर्षो से लंबित है. इसका निर्माण हो जाने से इस क्षेत्र का संपूर्ण विकास होने लगेंगे. औरंगाबाद जिला अति उग्रवाद प्रभावित है.
यह रेलमार्ग का निर्माण होने से इस क्षेत्र में व्यवसाय, उद्योग के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध होंगे. सांसद ने यह भी कहा है कि रफीगंज व गुरारू शहर की आबादी बढ़ती जा रही है. वाहनों का आवागमन भी बढ़ रहा है. ऐसे में इन दोनो जगहों पर रेलवे क्रॉसिंग अक्सर बंद रहते हैं. ओवरब्रिजों का निर्माण हो जाने से इन दोनों शहर के लोगों काे लाभ मिलेगा. इस मुलाकात के बाद सांसद ने कहा कि रेलमंत्री उन्हें आश्वस्त कराया है.
संभावना है कि बिहटा-औरंगाबाद रेललाइन परियोजना पर रेल मंत्रालय विशेष रूप से पहल करेगा. सांसद की इस पहल का स्वागत करते हुए श्री सीमेंट प्लांट के वाइस प्रेसिडेंट रवि तिवारी ने कहा कि बिहटा-औरंगाबाद रेललाइन परियोजना का निर्माण हुआ, तो औरंगाबाद में उद्योग का जाल बिछ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement