24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारुण में 401 प्रत्याशियों ने किये नामांकन

बारुण (औरंगाबाद) : बारुण प्रखंड मुख्यालय में पंचायत चुनाव के नामांकन करने के लिए बुधवार को दिन भर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ देखने को मिला. पांचवें चरण में 10 मई को होनेवाले मतदान को लेकर कई प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों पर नामांकन किया. कई प्रत्याशियों ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए डीजे […]

बारुण (औरंगाबाद) : बारुण प्रखंड मुख्यालय में पंचायत चुनाव के नामांकन करने के लिए बुधवार को दिन भर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ देखने को मिला. पांचवें चरण में 10 मई को होनेवाले मतदान को लेकर कई प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों पर नामांकन किया. कई प्रत्याशियों ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए डीजे के साथ नामांकन करने के लिए आये थे.
बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि बुधवार को 401 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. मुखिया पद के लिए 30 महिला व 27 पुरुष, पंचायत समिति के लिए 23 महिला व 25 पुरुष, सरपंच पद के लिए 18 महिला व 16 पुरुष, पंच के लिए 31 महिला व 30 पुरुष और वार्ड पद के लिये 86 महिला व 115 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
बारुण पंचायत से पूर्व मुखिया स्वर्गीय रामरेखा सिंह की पुत्र वधू इंदु देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया. उन्होंने कहा कि हमारे परिवार ने बारुण की जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ा है. बारूण पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन करनेवाली सीमा चौधरी ने कहा कि बारुण पंचायत का विकास ही उनका उद्देश्य है. धमनी पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन करने के बाद उपेंद्र कुमार ने कहा कि पंचायत का विकास ही उनका उद्देश्य है.
कोचाढ़ पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन कर चुकी लैला खातून ने कहा कि चुनाव जितने के बाद पंचायत में विकास कार्यों को गति दूंगी. कंचन देवी ने बारुण पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन का परचा दाखिल किया. उन्होंने कहा कि अपने पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाऊंगी. टेंगरा पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन करने के बाद नमिता देवी ने कहा कि पंचायत की सेवा ही हमारा धर्म होगा. बारुण पंचायत से नामांकन करने के बाद चंदा देवी ने कहा कि बारुण की जनता ने हमेशा साथ दिया है. उनका सहयोग विकास को गति देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें