Advertisement
कार्यपालक सहायक परीक्षा का प्राप्तांक 14 को होगा प्रकाशित
औरंगाबाद (कार्यालय) : कार्यपालक सहायक परीक्षा में अनियमितता बरते जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने परीक्षा के प्राप्तांक (मार्क्स) को दो दिनों में प्रकाशित करने का निर्देश दिया है. डीएम द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार 14 मार्च को मार्क्स का प्रकाशन कर दिया जायेगा और इस परीक्षा […]
औरंगाबाद (कार्यालय) : कार्यपालक सहायक परीक्षा में अनियमितता बरते जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने परीक्षा के प्राप्तांक (मार्क्स) को दो दिनों में प्रकाशित करने का निर्देश दिया है.
डीएम द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार 14 मार्च को मार्क्स का प्रकाशन कर दिया जायेगा और इस परीक्षा का अंतिम परिणाम का प्रकाशन अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में किया जायेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि अगर कोई भी परीक्षार्थी अपना प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं है तो जिला स्थापना शाखा में वे अपने आपत्ति दर्ज कराते हुए आवेदन देंगे . उन्हें तीन से चार दिनों के अंदर परीक्षा की कॉपी का फोटो काफी उपलब्ध करा दी जायेगी.
इसके लिये उन्हें फोटो कॉपी पर होनेवाले खर्च का शुल्क देना होगा और इसका प्राप्ति रसीद भी उन्हें जिला स्थापना शाखा से आवेदन देने के साथ ही प्राप्त हो जायेंगे. डीएम ने स्पष्ट किया कि इस परीक्षा का मार्क्स इसलिये प्रकाशित नहीं किया गया था कि कहीं इसका असर टाइपिंग की परीक्षा देनेवाले परीक्षार्थियों पर न पड़े. लेकिन, कुछ लोगों को संशय हो रहा है तो इसका प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया. परीक्षा की कापी का फोटो कॉपी उपलब्ध कराये जाने से संबंधित दिये गये आदेश का भी खुलासा करते हुए डीएम ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने लोक सूचना अधिकार के तहत आवेदन दिया है. इस प्रक्रिया के तहत उन्हें प्राप्तांक और परीक्षा की कॉपी उपलब्ध कराने में काफी समय लग जायेंगे. प्रशासन चाहती है कि असंतुष्ट परीक्षार्थियों को शीघ्रता से उनको परीक्षा की काफी उपलब्ध करा दे.
परीक्षा की कॉपी का प्रति उपलब्ध होने के बावजूद भी अगर कोई संतुष्ट नहीं है तो वे दावा प्रस्तुत करेंगे. उनके दावे को देखा जायेगा और फिर परिणाम का अंतिम प्रकाशन अप्रैल माह में कर दिया जायेगा. डीएम ने यह भी कहा कि तीन दिन तक टाइपिंग परीक्षा ली जा रही है,जिसमें पूरे परीक्षा सीसीटीवी कैमरे में ली जा रही है और इसकी सीडी भी हर रोज तैयार हो रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement