25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो पलटने से एक की मौत, पांच जख्मी

कामा बिगहा मोड़ के समीप एक वाहन के चकमे से पलटा ऑटो भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव के हैं मृतक व घायल किराये के मकान में रह कर फेरी कर बेचते हैं कपड़ा औरंगाबाद (ग्रामीण) : राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर कामा बिगहा मोड़ के समीप एक भारी वाहन के रफ्तार […]

कामा बिगहा मोड़ के समीप एक वाहन के चकमे से पलटा ऑटो
भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव के हैं मृतक व घायल
किराये के मकान में रह कर फेरी कर बेचते हैं कपड़ा
औरंगाबाद (ग्रामीण) : राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर कामा बिगहा मोड़ के समीप एक भारी वाहन के रफ्तार ने एक ऑटो को चकमा दे दिया. ऑटो का चालक अचानक संतुलन खो बैठा, जिससे सड़क पर ही ऑटो पलट गया. इस घटना में कपड़ा व्यवसायी किशोर मंडल की मौत हो गयी. मृतक भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव का रहनेवाला था. इसी घटना में पिपरपाती गांव के ही अरुण कुमार, शंभु कुमार, ज्योतिष मंडल सहित पांच लोग जख्मी हो गये.
सभी औरंगाबाद शहर के ओवरब्रिज के समीप किराये के मकान में रह कर कपड़ा फेरी का काम करते हैं. पता चला कि शनिवार की शाम बाजार से फेरी का कपड़ा खरीद कर एक ऑटो से अपने रूम पर जा रहे थे. जैसे ही कामाबिगहा मोड़ के समीप ऑटो पहुंचा ,वैसे ही एक वाहन के चकमे से ऑटो पलट गया, जिससे सभी जख्मी हो गये.
स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने किशोर मंडल को मृत घोषितकर दिया.
टॉर्च की रोशनी में हुआ इलाज : जिस वक्त जख्मियों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. उस वक्त अस्पताल में बिजली गुल थी. सोलर सिस्टमभी काम नहीं कर रहा था.
जख्मियों का इलाज टॉर्च कीरोशनी में किया गया. इसकी सूचना सदर अस्पताल उपाधीक्षक को दी गयी. उपाधीक्षक तुरंत पहुंचे और सिस्टम को ठीक कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें