24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक के रिजल्ट की प्रति जलायी

औरंगाबाद (नगर) : कार्यपालक सहायक परीक्षा व उसके रिजल्ट में जिला प्रशासन द्वारा की गयी गड़बड़ी के खिलाफ गुरुवार को परीक्षा में फेल हुए अभ्यर्थियों ने रिजल्ट की प्रति जलायी. इससे पहले दर्जनों फेल अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान से जुलूस निकाला और जिला प्रशासन हाय-हाय, कार्यपालक सहायक परीक्षा रद्द करो, रिश्वतखोरी व धांधली नहीं चलेगी, […]

औरंगाबाद (नगर) : कार्यपालक सहायक परीक्षा व उसके रिजल्ट में जिला प्रशासन द्वारा की गयी गड़बड़ी के खिलाफ गुरुवार को परीक्षा में फेल हुए अभ्यर्थियों ने रिजल्ट की प्रति जलायी. इससे पहले दर्जनों फेल अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान से जुलूस निकाला और जिला प्रशासन हाय-हाय, कार्यपालक सहायक परीक्षा रद्द करो, रिश्वतखोरी व धांधली नहीं चलेगी, निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ पुन: परीक्षा ली जाये आदि नारे लगाये.
फेल हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कार्यपालक सहायक परीक्षा में काफी गड़बड़ी की गयी है. आधे से अधिक अभ्यर्थियों को कोई न कोई बहाना बना कर परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया. इंटरनेट से निकाले गये एडमिट कार्ड को डुप्लीकेट बता कर वापस लौटा दिया गया. इसके बाद जब कॉपी की जांच की गयी, तो उसमें भी पारदर्शिता नहीं बरती गयी.
खुलेआम रिश्वत लेकर जिला प्रशासन के कुछ लोगों द्वारा अपने चहेतों का रिजल्ट दिया गया. डीएम से निचले स्तर के पदाधिकारियों की रिजल्ट के दौरान काफी मिलीभगत रही. कई परीक्षार्थी ऐसे हैं, जिन्हें अंगरेजी का ज्ञान नहीं है, उनका भी रिजल्ट दिया गया है. जबकि, ऐसे कई अभ्यर्थी हैं, जो काफी मेहनत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, जिन्हें परीक्षा में पास नहीं किया गया.
जब तक जिला प्रशासन इस परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा नहीं लेती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. जिला प्रशासन से योग्य व जानकार अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल करने की मांग की गयी है. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नीरज कुमार ने बताया कि शुक्रवार काे एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम रखा गया है. प्रदर्शन में पतंजलि कुमार, नीतेश कुमार, बंटी सिंह, दीपक अजनबी, प्रिंस, संतोष, सुधीर, दीपक, प्रकाश, राजेश, हिमांशु, शुभम, निखिल, प्रकाश रंजन, रौशन, विशाल, रवि, बंटी, शैलेश, शशि, बबलू, अशोक, विकास व धनंजय आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें