Advertisement
देव में ऑटो व बाइक की टक्कर, पांच घायल
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार चार लोग नहर में जा गिरे औरंगाबाद/देव : जिले के देव थाना क्षेत्र के बंधुबिगहा नहर के समीप सवारियों से भो ऑटो व बाइक के बीच टक्कर हो गयी, जिसमें पांच लोग घायल हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार चार लोग नहर में […]
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार चार लोग नहर में जा गिरे
औरंगाबाद/देव : जिले के देव थाना क्षेत्र के बंधुबिगहा नहर के समीप सवारियों से भो ऑटो व बाइक के बीच टक्कर हो गयी, जिसमें पांच लोग घायल हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार चार लोग नहर में जा गिरे. इस घटना में मनोज ठाकुर, नेहा कुमारी, सूर्यदेव ठाकुर, सुमन कुमारी व गोलू कुमार जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को नहर से निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, देव ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो घायलों की हालत गंभीर बतायी है. सभी घायल रसलपुर गांव के रहनेवाले हैं.
देव पीएचसी से उपचार के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल, औरंगाबाद रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि, कुछ घायलों को औरंगाबाद भी रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, देव थाना क्षेत्र के सटवट गांव से पांच लोग एक बाइक पर सवार होकर देव आ रहे थे. बंधुबिगहा नहर के पास आगे निकलने की होड़ में ऑटो व बाइक की टक्कर हो गयी.
लापरवाही बनी दुर्घटना का कारण : बाइक को कार समझ लेना जानलेवा साबित हो सकता है. बंधुबिगहा नहर के समीप हुई सड़क दुर्घटना का कारण शत प्रतिशत लापरवाही ही है.
बाइक पर अधिक से अधिक दो लोग बैठ सकते है, लेकिन मनोज ठाकुर अपनी बाइक पर पत्नी व बच्चे समेत कुल पांच लोगों को बैठा रखा था. ओवरलोडिंग के कारण बाइक असंतुलित होकर ऑटो से जा टकरायी. लेकिन, देव थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस को इंतजार है कि कब घायल स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे और उनका बयान दर्ज किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement