Advertisement
करोड़ों की योजनाएं बाधित
समस्या . बालू खनन पर रोक के बाद अटकी विकास की गाड़ी बालू खनन पर लगी रोक का गंभीर असर अब निर्माण कार्य पर पड़ रहा है. औरंगाबाद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-दो को छह लेन करने का कार्य प्रभावित हुआ है. औरंगाबाद-पटना रोड (एनएच 98) के चौड़ीकरण का कार्य भी ठप पड़ गया है. बारुण […]
समस्या . बालू खनन पर रोक के बाद अटकी विकास की गाड़ी
बालू खनन पर लगी रोक का गंभीर असर अब निर्माण कार्य पर पड़ रहा है. औरंगाबाद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-दो को छह लेन करने का कार्य प्रभावित हुआ है. औरंगाबाद-पटना रोड (एनएच 98) के चौड़ीकरण का कार्य भी ठप पड़ गया है. बारुण व नवीनगर में बननेवाले बिजलीघरों पर इसका असर पड़ने की संभावना है. वैसे जिले भर में सरकारी व गैर-सरकारी भवनों के निर्माण कार्य पर भी असर पड़ा है.
औरंगाबाद (ग्रामीण) : बिहार में बालू खनन पर रोक के बाद शहर से लेकर गांवों तक के विकास कार्य ठप पड़ गये हैं. सांसद, विधायक व एमएलसी निधि के साथ-साथ नगर पर्षद व तीनों नगर पंचायत की योजनाओं पर ग्रहण लग गया है. हर तरफ बालू के लिए त्राहिमाम की स्थिति है. गैर-सरकारी निर्माण कार्य भी बंद हो गये हैं. हालांकि, चोरी-छिपे बालू का उठाव व सप्लाइ कुछ दबंग ठेकेदार कर रहे हैं और अधिक दाम पर बालू को निर्माण स्थल तक पहुंचाया जा रहा है. रात में ठेकेदार इस कार्य को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं.
औरंगाबाद शहर की बात की जाये, तो अकेले औरंगाबाद नगर पर्षद के डेढ़ करोड़ के विकास कार्यों पर ग्रहण लग गया है. 84 लाख रुपये की लागत से बन रहे पिपरडीह-हाइवे पथ का काम ठप पड़ गया है.
नगर पर्षद के मुख्य पार्षद श्वेता गुप्ता बताती हैं कि वार्ड -19 में 14 लाख रुपये की लागत से सुरेंद्र मास्टर के घर से मुख्य नाला तक निर्माण कार्य, वार्ड -10 में नाला निर्माण, चित्रगुप्त नगर में 33 लाख रुपये से देवी मंदिर से अवध किशोर के घर तक नाला निर्माण बंद हो गया है. इसके अलावा वार्ड-आठ में 19 लाख रुपये की लागत से बन रहे नाला व पीसीसी पथ का कार्य भी ठप पड़ गया है. करीब डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की योजनाएं प्रभावित हुई हैं. वहीं, जिस कार्य का टेंडर हो गया, वह भी बालू के अभाव में शुरू नहीं हो सका है.
स्टॉक खत्म होने के बाद बिजलीघरों के काम पर भी संकट
बिहार में बालू संकट गहराने के बाद सड़क, नाला, नली, गली, पुल, पुलिया सहित अन्य कार्य तो ठप पड़ ही गये हैं. अगर जल्द इसका निदान नहीं हुआ, तो बिजलीघरों पर भी बालू का संकट छा सकता है. हालांकि, अभी तीन-चार दिनों तक स्टॉक से काम चल सकता है, लेकिन जब स्टॉक खत्म होगा, तो दोनों बिजलीघर का निर्माण कार्यप्रभावित होगा. एनटीपीसी के सीइओ राज कुमार गुप्ता और एनपीजीसी के जीएम ओपी शर्मा ने बताया कि पूर्व के स्टॉक से निर्माण काम चल रहा है, लेकिन तीन-चार दिन बाद निर्माण कार्य प्रभावित हो सकता है.
अवैध रूप से हंटरगंज व शेरघाटी से हो रही बालू की सप्लाइ
बालू पर रोक के बावजूद अवैध तरीके से औरंगाबाद शहर में बालू की सप्लाइ हो रही है. विश्वस्त सूत्रों की माने तो शहर के कई मुहल्लों में अवैध तरीके से बालू की सप्लाई निर्माण स्थल तक हो रही है. शेरघाटी और झारखंड के हंटरगंज से हाइवा व ट्रक के माध्यम से कुछ दबंग लोग रात्रि में बालू चोरी छिपे ला रहे है. शाम होते ही एनएच 139 से औरंगाबाद शहर में बालू की सप्लाई शुरू हो जाती है. ऐसी बात नहीं की इस बात की जानकारी औरंगाबाद पुलिस को नहीं है. सब कुछ जानते हुए भी पुलिस मौन साधे हुयी है. खानापूर्ति के लिये कभी-कभी बालू लदे वाहनों को जब्त कर जुर्माना की कार्रवाई की जाती है.
नगर पंचायताें में भी विकास कार्य ठप
रफीगंज, दाउदनगर व नवीनगर नगर पंचायतों में भी निर्माण कार्य बालू के अभाव में ठप पड़ गये हैं. दाउदनगर नगर पंचायत में दो करोड़ तीन लाख रुपये की योजनाओं पर बालू के कारण ब्रेक लग गया है.
कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि दो करोड़ तीन लाख रुपये की योजनाओं में एक करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है, बाकी बचे एक करोड़ तीन लाख रुपये का कार्य प्रभावित है. नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र में भी एक करोड़ रुपये से अधिक का कार्य बालू के अभाव में बंद है. नगर पंचायत अध्यक्ष राधा सिंह ने बताया कि बालू के कारण आवास,शौचालय, पीसीसी, नाली निर्माण बंद हो गया है. इसी तरह रफीगंज नगर पंचायत की स्थिति भी यही है. यहां भी 50 लाख से अधिक के कार्य बंद हो गये हैं.
कार्यपालक पदाधिकारी सहाब यहया ने बताया कि वार्ड 13 में 27 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य चल रहा था. इसके अलावा छोटे- बड़े कई योजनाओं का कार्य भी प्रभावित हुआ है. मुख्य पार्षद मिरिख दरखशा ने बताया कि बालू संकट ने विकास को प्रभावित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement