Advertisement
बाहरी कलाकार भी देंगे प्रस्तुति
उमंगेश्वरी महोत्सव छह व सात मार्च को महोत्सव को भव्य बनाने में जुटा प्रशासन औरंगाबाद (नगर) : पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा इस बार औरंगाबाद जिले के मदनपुर स्थित मां उमंगेश्वरी मंदिर की पहचान पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए दो दिवसीय महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा […]
उमंगेश्वरी महोत्सव छह व सात मार्च को
महोत्सव को भव्य बनाने में जुटा प्रशासन
औरंगाबाद (नगर) : पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा इस बार औरंगाबाद जिले के मदनपुर स्थित मां उमंगेश्वरी मंदिर की पहचान पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए दो दिवसीय महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा 10 लाख रुपये भी आवंटित किये हैं. महोत्सव को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन जोर-शोर से जुट गया है. बुधवार को डीएम कंवल तनुज ने समाहरणालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छह व सात मार्च को उमंगेश्वरी महोत्सव मनाया जायेगा. छह मार्च को महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री सह औरंगाबाद जिले की प्रभारी मंत्री अनीता देवी करेंगी. इस दौरान सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.
उद्घाटन सत्र समाप्त होने के बाद प्रतिनिधियों का स्वागत किया जायेगा. इसके बाद स्थानीय कलाकार शाम छह बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. इसकेे बाद दूसरे दिन सात मार्च को बाहरी कलाकार द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी. डीएम ने कहा कि यह पहला महोत्सव है, जिसे भव्य रूप से मनाया जायेगा.
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पिछले वर्ष मदनपुर आये थे और उमंगेश्वरी मंदिर में पूजा-पाठ किया था.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने श्री मांझी से उमंगेश्वरी महोत्सव की मांग की थी. इस पर सीएम ने मंच से घोषणा की थी कि अगले वर्ष से पर्यटन विभाग द्वारा उमंगेश्वरी महोत्सव मनाया जायेगा. इसी का परिणाम है कि पर्यटन विभाग ने महोत्सव मनाने की हरी झंडी दी है. नक्सलग्रस्त इलाका होने के कारण महोत्सव दिन में ही मनाने का निर्णय लिया गया है.
बैठक में डीडीसी संजीव कुमार सिंह, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू, डीपीओ रवींद्र प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता प्रमोद कुमार पांडेय, डीपीओ राजेश कुमार व अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अशोक दास सहित अन्य पदाधिकारी व मंदिर के पुजारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement