25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी ने कोसा तो, किसी ने सराहा

औरंगाबाद(ग्रामीण) : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को संसद में देश का आम बजट पेश किया. बजट के बाद मिलीजुली प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. एनडीए के लोग जहां इसे जनहितकारी बजट बताया. वहीं, यूपीए के नेताओं ने इसे जनविरोधी करार दिया. प्रभात खबर कार्यालय में बजट पर आम लोगों ने […]

औरंगाबाद(ग्रामीण) : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को संसद में देश का आम बजट पेश किया. बजट के बाद मिलीजुली प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. एनडीए के लोग जहां इसे जनहितकारी बजट बताया. वहीं, यूपीए के नेताओं ने इसे जनविरोधी करार दिया. प्रभात खबर कार्यालय में बजट पर आम लोगों ने भी अपनी राय खुल कर भेजी. पुरुषों के अलावा महिलाएं भी बजट पर अपनी राय दी.
किसानों का रखा गया ख्याल
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट के माध्यम से किसानों को चहकने का मौका दिया है. बहुत सराहनीय बजट है. किसानों के हित का यह पहला बजट है. किसानों की आय पांच साल में दुगुनी होगी. गरीब महिलाओं को रसोई गैस का कनेक्शन मिलेगा वह भी अभियान चला कर. वाकई में इस बजट का कोई जवाब नहीं.
मनोज शर्मा , भाजपा विधायक गोह
बजट लोकलुभावन
वित्त मंत्री का बजट पूरी तरह लोकलुभावन है. इसमें आम लोगों के हित का ध्यान नहीं रखा गया. किसानों के लिए जो लाभ देने की बात कही गयी है वह ढकोसला है. महिलाओं व गरीबों के लिए बजट में कुछ था ही नहीं.
राजेश राम, कांग्रेस विधायक, कुटुंबा
असफलता का परिचायक है बजट
मोदी सरकार के असफलता का परिचायक है आम बजट. महंगाई दर तो कम हुई नहीं, बल्कि महंगाई बढ़ाने का एक और मौका मोदी सरकार ने दिया है. किसानों के फायदे के लिये जो बातें कही गयी है उससे उनका भला नहीं होगा. यह सरकार गरीबों के हित के लिए काम नहीं करती है.
ललन राम, पूर्व विधायक जदयू
युवाओं पर दिया गया ध्यान
मोदी सरकार का आम बजट काफी बेहतर है. तीन करोड़ युवाओं को सक्षम बनाने की घोषणा की गयी है. तीन साल में एक करोड़ युवा को कौशल विकास योजना से प्रशिक्षित किया जायेगा. यह बेहतर कदम है. युवाओं पर मोदी सरकार ने ध्यान दिया है.
देवीदयाल सिंह, भाजपा नेता
लॉलीपॉप बजट
इनकम टैक्स के दायरे पर ध्यान नहीं दिया गया. उम्मीद थी कि इस बार आयकर स्लैब में बदलाव होगा. सिर्फ पांच लाख आमदनी वालों को तीन हजार की छूट दी गयी है. यह लॉलीपॉप बजट है. वित्त मंत्री ने हिंदुस्तानियों के साथ धोखा किया है.
खान इमरोज,प्रदेश सचिव बसपा
देश की होगी तरक्की
ऐतिहासिक आम बजट पेश कर मोदी सरकार ने देश की तरक्की का रास्ता प्रशस्त किया है. किसानों के साथ-साथ महिलाओं व युवाओं पर ध्यान दिया गया है. इस बजट की जितनी भी सराहना की जाये कम है.
पुरुषोत्तम सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा
बीमा योजना महज छलावा
केंद्र की मोदी सरकार जो चुनाव के पूर्व घोषणाएं की थी उसे तो वह भूल गयी. अब आम बजट के माध्यम से फिर एक बार चुनावी लॉलीपॉप दिया गया है. वित्त मंत्री के बजट में कुछ भी नया नहीं है. महंगाई तो कम हुई नहीं और विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थान की बात हो रही है. यह भी ढकोसला है.
कौशल सिंह, प्रदेश महासचिव बसपा
युवाओं पर सरकार ने दिया ध्यान
तीन करोड़ युवाओं को सक्षम बनाने की घोषणा वाकई में सराहनीय है. युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें बेहतर मार्ग दिखाना होगा.
अंजुषा सिंह
सड़क पर दिया गया ध्यान
आम बजट में सड़कों की बेहतरी के लिए मोदी सरकार ने जो घोषणा की है वह सराहनीय है. बुजुर्गों के लिए नयी बीमा पॉलीसी की घोषणा कारगर साबित होगी.
छबी सिंह
शिक्षकों की अच्छी होगी स्थिति
वित्त मंत्री ने विश्वस्तरीय 20 शिक्षण संस्थान और 62 नवोदय विद्यालय खोलने की जो घोषणा की है उससे शिक्षा की स्थिति बेहद मजबूत होगी.यह बजट शानदार है.
विमल मिश्रा, गृहिणी
स्वास्थ्य पर दिया गया ध्यान
स्वास्थ्य बीमा में इलाज का खर्च मिलेगा. किसानों की आय पांच साल में दोगुनी होगी. यह घोषणा बजट को बेहतर बनाता है. गरीबों के लिए जिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की बात हुई है उसका जवाब नहीं है.
राम प्रवेश सिंह, अवकाश प्राप्त कर्मचारी
गरीबों को मिली बिजली तो सशक्त होगा देश
एक मई 2018 तक सभी गांवों में अगर बिजली की रोशनी पहुंच गयी तो देश सशक्त होगा. अंधेरा को दूर करने के लिए वित्त मंत्री ने जो घोषणा की है उस पर तेजी से काम होना चाहिए.
खुशी सिंह,समाजसेवी
स्वच्छ भारत अभियान से मिलता है सकून
स्वच्छ भारत अभियान पर मोदी सरकार लगातार काम कर रही है. इस अभियान को लेकर बजट के दौरान जो घोषणाएं की गयी है वह कारगर साबित होगी. नशीले पदार्थों को महंगा करना सराहनीय है.
रश्मि पाठक, गृहिणी
महिलाओं के लिए कुछ खास नहीं
आम बजट में महिलाओं के लिये कुछ खास नहीं है. किसानों और ग्राम पंचायतों पर ही बजट को चर्चा में रखा गया. सूखाग्रस्त इलाकों के लिए जो घोषणाएं हुई है वह बेहतर है.
शारदा देवी, गृहिणी
रसोई कनेक्शन का स्वागत
गरीब महिलाओं को अभियान चला कर रसोई गैस कनेक्शन दिये जाने की जो घोषणाएं हुई है, वह बेहतर है. इससे सरकार के काम काज की स्थिति स्पष्ट होती है. सरकार आम लोगों के हित में काम कर रही है.
मीना देवी, गृहिणी
रोजगार का मिलेगा अवसर
पढ़ लिख कर युवा बेरोजगार घुम रहे है. आम बजट में रोजगार के लिए जो घोषणाएं हुई है. अगर वह सही से लागू हो जाता है तो बहुत जल्द रोजगार का दरवाजा बेरोजगारों के लिये खुल जायेगा.
धीरज सिंह, शिक्षक
हाइवे की सुधरेगी स्थिति
राज्य हाइवे को नेशनल हाइवे में बदलने की जो घोषणा हुई है वह स्वागत योग्य कदम है. हाइवे की स्थिति सुधरेगी तो यातायात सुलभ होगा.
सत्येंद्र नारायण सिंह, समाजसेवी
मॉडल केंद्र की घोषणा स्वागत योग्य
देश में 100 मॉडल कैरियर केंद्र खोले जाने की घोषणा से युवाओं में हर्ष है. मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव से रोजगार के अवसर बढ़ेगे. आम जनता को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिये यातायात व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है,जो बेहतर कदम है.
बंटी कुमार
उम्मीद नहीं हुई पूरी
युवाओं को जो बजट से उम्मीद थी वह पूरी नहीं हो सकी. बजट में कुछ खास नहीं है. सिर्फ नयी घोषणाएं हुई है. समय बतायेगा कि बजट कितना कारगर है.
िजतेंद्र कुमार
बजट कॉरपोरेट घरानों के लिए
आम बजट में कॉरपोरेट घरानों के हित का ख्याल रखा गया है. किसानों व गरीबों की अनदेखी की गयी है. बजट में बिहार की पूरी तरह से अनदेखी की गयी है. बिहार ने जो प्रस्ताव भेजा था उसके आवंटन का ख्याल भी नहीं रखा गया.
वीरेन्द्र कुमार सिन्हा, विधायक ओबरा
आम बजट में कोई नयी बात नहीं
वित्त मंत्री द्वारा पेश किये गये आम बजट में कोई नयी बात नहीं कही गयी है. किसानों, मजदूरों, नौजवानों के हित की अनदेखी की गयी है. लोकसभा चुनाव पूर्व बिहार को विशेष पैकेज देने की घोषणा की कोई चर्चा तक बजट में नहीं है. प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना समेत शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में कटौती की गयी है.
प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, जदयू नेता व राज्य अतिपिछड़ा आयोग के सदस्य
बिहार के साथ की गयी भेदभाव
बजट में बिहार के साथ पूरी तरह भेदभाव बरता गया है.युवाओं का वोट लेकर सत्ता में आनेवाली मोदी सरकार ने युवाओं के भलाई के लिए कोई योजना नहीं बनायी.
देवेंद्र कुमार सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष, दाउदनगर
बजट सभी वर्गों के लिए
आम बजट जनहितकारी है. इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया की झलक इस बजट में देखने को मिलती है.
अश्विनी कुमार तिवारी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष, दाउदनगर
आयेगा गुणवत्ता में बदलाव
आम बजट जनता के सपनों के काफी करीब है. इससे गुणात्मक बदलाव आयेगा.
विवेकानंद मिश्र, भाजयुमो नेता
लोगों को मिलेगा लाभ
आम बजट में युवाओं के हित का ध्यान रखा गया है स्कील डेवलपमेंट पर खास ध्यान रखा गया है. यह बजट पूरी तरह जनहितकारी है.
विजय कुमार, भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें