28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानी बिगहा बस स्टैंड के पास मिलेंगी सब्जियां

औरंगाबाद (कार्यालय) : औरंगाबाद शहर के पुरानी जीटी रोड से जाम की समस्या को समाप्त करने लिए पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता एसपी बाबू राम ने की. बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू, एएसपी अभियान राजेश भारती, डीएसपी कुंदन कुमार, नगर पर्षद के कार्यपालक […]

औरंगाबाद (कार्यालय) : औरंगाबाद शहर के पुरानी जीटी रोड से जाम की समस्या को समाप्त करने लिए पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता एसपी बाबू राम ने की.
बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू, एएसपी अभियान राजेश भारती, डीएसपी कुंदन कुमार, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार, परिवहन पदाधिकारी रवींद्र प्रसाद के अलावा फुटपाथी संघ के अध्यक्ष शशि कुमार सिंह, टेंपो संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह, सचिव सच्चितानंद सिंह, नगर पर्षद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शिव गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र शर्मा व मो फारूख प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
यह बैठक लगभग दो घंटे तक चली. इसमें पुरानी जीटी रोड पर लग रहे जाम की समस्या पर खुल कर चर्चा की गयी. इससे निष्कर्ष निकला की जब तक पुरानी जीटी रोड से सब्जी मंडी को स्थानांतिरत कर किसी और जगह पर नहीं बसाया जायेगा तब तक जाम की समस्या को समाप्त कराना संभव नहीं है. बैठक के दौरान शहर के कई जगहों पर सरकारी जमीन पर निगाहे डाली गयी. इसमें सर्वसम्मति से प्रशासन ने निर्णय लिया कि दानी बिगहा बस स्टैंड के समीप खाली पड़े भू-भाग पर सब्जी मंडी को ले जाया जाये.
सोमवार को हटेगी सब्जी मंडी
बैठक में सोमवार को पुरानी जीटी रोड से सब्जी मंडी को हटाने का निर्णय लिया गया है. एसपी बाबू राम ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को दानी बिगहा बस स्टैंड के समीप खाली भू-भाग को रविवार तक साफ-सफाई करा कर उसमें सब्जी दुकान के लिए जितना जगह की आवश्यकता होती है उतना जगह को प्लॉटिंग करने को कहा है.
एसपी ने यह भी कहा कि प्लॉटिंग करने का काम रविवार को हर हाल में पूरा कर लिया जायेगा और सोमवार को पुरानी जीटी रोड की सब्जी मंडी को दूसरे जगह पर ले जाया जायेगा. जो भी सब्जी विक्रेता सोमवार से रोड पर सब्जी बेचते पकड़े जायेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने स्पष्ट कहा कि चाहे सब्जी ठेले में बेचे जा रहे हों या ओड़िया में या फिर कोई स्थायी रूप से सब्जी की दुकान लग रही हो ,सभी सब्जी की दुकानें दानी बिगहा बस स्टैंड के समीप ही चलेगी.
ऑटोवालों पर पांच से 51 हजार तक होगा जुर्माना
सब्जी मंडी हटाने के साथ-साथ प्रशासन ने ऑटो वालों पर भी कार्रवाई करने की योजना बनायी है.परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जामा मसजिद और धर्मशाला चौक के प्रांगण में अवैध रूप से चल रहे टेंपो स्टैंड को अविलंब हटाया जाये और जो भी आॅटो चालक पैसेंजर बैठाने के लिए या ऑटो बैठे पैसेंजर को उतारने के लिये जहां-तहां खड़ा करते हैं उन पर अधिक से अधिक जुर्माना लगाया जाये. परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि पांच से 51 हजार रुपये जुर्माना लगाया जायेगा. रमेश चौक पर भी जो ऑटो खड़ा करेंगे उस पर भी कड़ी कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें