Advertisement
कलाकारों की हर प्रस्तुति पर झूमते रहे दर्शक
औरंगाबाद/देव (नगर) : पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित देव सूर्य महोत्सव का शानदार आगाज रविवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ, जो दूसरे दिन सोमवार की देर रात तक जारी रहा. कार्यक्रम को देखने के लिए पूरे जिले से जनसैलाब उमड़ पड़ा था. आयोजन स्थल से लेकर देव बाजार […]
औरंगाबाद/देव (नगर) : पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित देव सूर्य महोत्सव का शानदार आगाज रविवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ, जो दूसरे दिन सोमवार की देर रात तक जारी रहा. कार्यक्रम को देखने के लिए पूरे जिले से जनसैलाब उमड़ पड़ा था. आयोजन स्थल से लेकर देव बाजार तक जानेवाली सड़क पर सिर्फ लोग ही लोग दिखायी दे रहे थे. देव पहुंचे हर लोग कार्यक्रम देखने के लिए बेताब थे. पंडाल में तो महिलाओं ने कब्जा जमा लिया था. पंडाल के आसपास के दर्शकों की इतनी भीड़ थी कि उनके बीच से हवा भी पार करना मुश्किल था.
इसी बीच रविवार की रात करीब साढ़े सात बजे इंडियन आइडियल फेम दीपाली सहाय मंच पर पहुंचीं और ‘खत लिख दे सांवरिया नाम बाबू…’ गीत की प्रस्तुत दी, तो लोग झूमने पर मजबूर हो गये. इसके बाद भोजपुरी से लेकर होली गीतों की प्रस्तुति रात दस बजे तक देती रहीं.
जब तक कार्यक्रम जारी रहा, तब तक लोग आयोजन स्थल से नहीं हटे. यही नहीं इंडियन आइडियल के गायक सुभजन ने जब मंच पर गीत ‘खामोशिया, वर्षा का बूंद होती रही है खामोशिया’ की प्रस्तुति दी, तो लोग तालियां बजाते हुए झूमने लगे. दीपाली सहाय के ग्रुप के कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जिला प्रशासन की तरफ से गायिका दीपाली सहाय, सुभजन व गु्रप के सभी लोगों को अंग वस्त्र व देव सूर्य मंदिर का प्रतीक चिह्न (मेमेंटो) देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान दीपाली सहाय ने कहा कि जिस तरह का आयोजन औरंगाबाद जिला प्रशासन किया गया है, इस तरह का आयोजन शायद ही कहीं और होता होगा. अगले वर्ष भी उन्हें आमंत्रित किया गया, तो वह जरूर आएंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement