स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ डीएम ने की समीक्षा
औरंगाबाद (नगर) : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने बैठक कर प्रखंडवार समीक्षा की. समीक्षा में मालूम हुआ कि रफीगंज, दाउदनगर, देव, बारुण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भी सिजेरियन ऑपरेशन नहीं किया गया है. इस पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्रों के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को फटकार लगायी.
साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि यदि इसी तरह के रवैये आगे भी रहा तो बख्शा नहीं जायेगा, बल्कि कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी ने बंध्याकरण ऑपरेशन करने पर जोर दिया, कहा कि जितना लक्ष्य है उसे प्राप्त करे. उन्होंने कहा कि जिस अस्पताल में लक्ष्य के विरुद्ध ऑपरेशन नहीं होगा वहां के पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. समीक्षा के क्रम में पाया कि दाउदनगर, रफीगंज व सदर अस्पताल में बंध्याकरण लक्ष्य के अनुसार नहीं किया गया है.
इस पर डीएम ने असंतोष जताया. साथ ही कहा कि सदर अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या बढ़ायी जाये, ताकि सभी तरह के मरीजों का इलाज समय पर किया जा सके. टीकाकरण का डाटा अपडेट नहीं किये जाने पर डीएम ने नवीनगर, रफीगंज, गोह प्रभारी को फटकार लगायी व डाटा अपडेट करने का निर्देश दिया. बैठक में एसीएमओ डॉ रामदेव दास, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विनय कुमार सिंह, डीपीएम कुमार मनोज सहित सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक व अन्य लोग उपस्थित थे.