ओबरा (औरंगाबाद) : ओबरा प्रखंड की महुंआव पंचायत स्थित रामपुर निवासी रामाश्रय शर्मा ने गांव से महुआंव तक करहा की उड़ाही जेसीबी मशीन से कराया. सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा द्वारा नाली निर्माण व करहा उड़ाही कराया जा रहा है, लेकिन रामपुर गांव में सरकार के दावे फेल साबित हो रहा है.
यह गांव विकास से कोसों दूर है.
गांव में सड़क तक नसीब नहीं है. यहां के लोग पगडंडी के सहारे जाने को विवश है. रामाश्रय सिंह ने बताया कि स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति व जिला पार्षद की अनदेखी के कारण करहा की उड़ाही नहीं होने से किसानों को परेशानी हो रही थी. अब तक तीन किलोमीटर तक करहा की उड़ाही करायी गयी है.
साथ ही उसकी मिट्टी को समतल कर आने-जाने के लिए रास्ते बनाये जा रहे हैं. इससे गांववालों में खुशी है. गांव के उग्रह शर्मा, मनोज शर्मा, नयन शर्मा, रामजी पासवान,अवधेश सिंह ने बताया कि रामाश्रय शर्मा द्वारा लगभग दो लाख की लागत से यह कार्य कराया जा रहा है.