Advertisement
जंगली इलाकों में चला नशामुक्ति अभियान
औरंगाबाद (ग्रामीण) : देव प्रखंड के सुदूरवर्ती जंगली इलाकों में प्रशासन के सहयोग से नशामुक्ति को लेकर विभिन्न गांवों में अभियान चलाया गया. इस अभियान में छात्र-छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. महिलाओं व छात्राओं ने नशामुक्ति के समर्थन में आवाज बुलंद की और लोगों से नशा छोड़ने की अपील की. […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : देव प्रखंड के सुदूरवर्ती जंगली इलाकों में प्रशासन के सहयोग से नशामुक्ति को लेकर विभिन्न गांवों में अभियान चलाया गया. इस अभियान में छात्र-छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. महिलाओं व छात्राओं ने नशामुक्ति के समर्थन में आवाज बुलंद की और लोगों से नशा छोड़ने की अपील की. नशामुक्ति का नेतृत्व वन बंधु परिषद द्वारा संचालित एकल विद्यालय के आचार्य अमृतेश कुमार यादव ने किया. रैली भंडारी, चिनगी, कंचनपुर, सटवट, पसिया भंडारी व एरौरा सहित कई गांवों का भ्रमण किया.
रैली के दौरान एक गांव में आयोजित सभा में देव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि इस अभियान वे ग्रामीणों के साथ हैं. वह नशामुक्ति कार्यक्रम को पूरी तरह सहयोग करेंगे. नशा कितने ही जिदंगियाें को बरबाद कर चुकी है. जागरूकता से ही समाज को नशे से मुक्त किया जा सकता है.
इसका सार्थक परिणाम भी देखने को मिल रहा है. इस मौके पर मौजूद मुखिया नरेश रिकियासन व रवींद्र कुमार यादव आदि लोग ने भी इस अभियान मेंसहयोग करने की बात कही. रैली में शामिल महिलाएं व छात्र-छात्राएं द्वारा छोटा परिवार खुशियां आपार, बड़ा परिवार झंझट हजार, दारू-ताड़ी भगाना है, पंचायत को स्वच्छ बनाना है आदि नारे लगा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement