25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपये के लिए छात्र-छात्राएं लगा रहे कल्याण विभाग का चक्कर

औरंगाबाद (नगर) : मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2015 में प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं प्रतिदिन प्रोत्साहन रुपये के लिए कल्याण विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. यही नहीं कल्याण विभाग में सूचना संतोषजनक नहीं मिलने के बाद शिक्षा विभाग कार्यालय का भी दौड़ लगा रहे हैं. सोमवार को प्रोत्साहन रुपये के लिए दर्जनों […]

औरंगाबाद (नगर) : मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2015 में प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं प्रतिदिन प्रोत्साहन रुपये के लिए कल्याण विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. यही नहीं कल्याण विभाग में सूचना संतोषजनक नहीं मिलने के बाद शिक्षा विभाग कार्यालय का भी दौड़ लगा रहे हैं.
सोमवार को प्रोत्साहन रुपये के लिए दर्जनों छात्र-छात्राएं कल्याण विभाग पहुंचे, जहां कर्मचारियों द्वारा यह बात कह कर लौटा दिया गया कि जिन छात्र-छात्राओं के लिए रुपये उपलब्ध थे उन्हें दे दिये गये. बाकी के छात्र-छात्राओं को रुपये उपलब्ध होने के बाद दिये जायेंगे. छात्र इस बात को मानने को तैयार नहीं है. इस बात पर विश्वास न कर शिक्षा विभाग कार्यालय भी पहुंच रहे हैं.
देव प्रखंड के बालूगंज से पहुंची ज्योति कुमारी, नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी, डुमरी से पहुंची आरती कुमारी, कझपा से पहुंची पूजा कुमारी, करमा से पहुंचे छात्र विनय कुमार व रोहित कुमार ने बताया कि हमलोग वर्ष 2015 में मैट्रिक व इंटर में प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. एक माह पहले कुछ छात्र-छात्राओं को रुपये दिये गये थे. अमलोगों को कल्याण विभाग से कई संतोषजनक जानकारी भी नहीं दी जा रही है. वैसे 2014 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कुछ छात्र-छात्रों को भी रुपये नहीं मिले हैं.
एससी/एसटी छात्र छात्राओं को दिये जा रहे रुपये
वर्ष 2015 में मैट्रिक प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण एससी/एसटी के छात्र-छात्राओं को 15 हजार व 10 रुपये दिये जा रहे हैं. वर्ष 2013-14-15 में मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अत्यंत पिछड़ा वर्ग (बीसी वन) के छात्र-छात्राओं को भी रुपये दिये जा रहे हैं.
वहीं, बीसी टू सिर्फ छात्र को जिनके अभिभावक का सालाना आय डेढ़ लाख रुपये है उन्हें रुपये दिये जा रहे हैं. इंटर में 2015 में प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण एससी/एसटी छात्र-छात्राओं को रुपये दिये जा रहे हैं. बाकी के छात्र-छात्राओं को रुपये देने का कोई प्रावधान अभी तक नहीं आया है.
शांति भूषण आर्य, जिला कल्याण पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें