Advertisement
सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर रहेगी रोक
औरंगाबाद (नगर) : सोमवार को नगर थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन ने की. बैठक के दौरान थानाध्यक्ष श्री सुमन ने लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण, सौहार्द वातावरण में पूजा संपन्न करायें. यही नहीं पूजा के दौरान किसी भी सूरत […]
औरंगाबाद (नगर) : सोमवार को नगर थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन ने की. बैठक के दौरान थानाध्यक्ष श्री सुमन ने लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण, सौहार्द वातावरण में पूजा संपन्न करायें.
यही नहीं पूजा के दौरान किसी भी सूरत पर न तो डीजे बजेगा और न ही अश्लील गाने. बिना लाइसेंस के किसी भी जगह पर प्रतिमा स्थापित नहीं की जायेगी. जिस जगह पर प्रतिमा स्थापित की जायेगी, वहां पर अग्निशमन विभाग के सभी नियमों का पालन करना होगा. ताकि पंडाल में किसी तरह का हादसा नहीं हो सके.
थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि जुलूस के दौरान शहर में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. वहीं जुलूस के दौरान किसी भी संप्रदाय के धार्मिक स्थल के समीप गाने नहीं बजायेंगे. अक्सर देखने को मिलता है कि पूजा पंडाल में जो महिलाएं पूजा करने के लिये पहुंचती हैं तो उनके साथ फब्तियां कसी जाती है, इस पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. जुलूस के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. किसी भी परिस्थिति में रात 10 बजे के बाद कोई भी लोग ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करेंगे.
निर्देश के बावजूद इसका उल्लंघन किया गया तो उन पूजा कमेटी के पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी. बैठक के दौरान पूजा कमेटी के लोगों ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान अदरी नदी पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं रहते हैं जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस मौके पर समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, खान इमरोज, सौरभ कुमार, सल्लू खान, श्यामबली पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement