Advertisement
थानाध्यक्ष को हटाने के लिए किया हंगामा भी
औरंगाबाद (ग्रामीण) : जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के खुदवां थाना अंतर्गत कलेन गांव के समीप किसान रवींद्र पांडेय की पीट-पीट कर हत्या के विरोध में परिजनों ने आक्रोश जातते हुए प्रदर्शन किया. गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में पुलिस के पदाधिकारियों के नहीं पहुंचने और परिजनों की सुध नहीं लेने के बाद परिजनों का […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के खुदवां थाना अंतर्गत कलेन गांव के समीप किसान रवींद्र पांडेय की पीट-पीट कर हत्या के विरोध में परिजनों ने आक्रोश जातते हुए प्रदर्शन किया. गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में पुलिस के पदाधिकारियों के नहीं पहुंचने और परिजनों की सुध नहीं लेने के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा.
खुदवां थानाध्यक्ष मनोज कुमार राम के विरुद्ध भी घरवालों के साथ ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर था. आखिरकार परिजनों व कलेन गांव के ग्रामीणों ने रवींद्र पांडेय के शव को लेकर मुख्य बाजार रास्ता होते हुए एसपी आवास पहुंच गये. पहले तो शव को एसपी आवास के मुख्य मोड़ पर ही रख दिया और फिर बैठ कर आक्रोश का इजहार करने लगे. नगर थाने के दारोगा शिवशंकर कुमार व अन्य पुलिसकर्मी परिजनों को समझाने लगे,लेकिन इसका असर नहीं हुआ. इसके बाद फिर शव को परिजन एसपी आवास के ठीक सामने रख दिया और न्याय की गुहार के लिए नारेबाजी करने लगे.
परिजनों का कहना था कि खुदवां थानाध्यक्ष की लापरवाही व उनकी मिलीभगत से अपराधियों का मनोबल ऊंचा हो गया है. घटना के बाद तुरंत थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी गयी. लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी. चौकीदार को भेज कर खानापूर्ति की. जब तक उन्हें नहीं हटाया जाता है तब तक हम शांत बैठनेवाले नहीं है. परिजनों के साथ पहुंची जिला पार्षद सुधा देवी, मंजरी देवी, ओबरा के प्रखंड प्रमुख ने एसपी बाबू राम से मुलाकात की और घटना की सारी जानकारी दी. एसपी ने स्पष्ट कहा कि घटना में जो भी अपराधी शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. मामले की गंभीरता से पुलिस जांच करेगी. जल्द ही हत्यारे पकड़े जायेंगे. गौरतलब है कि बुधवार की शाम कलने गांव के रवींद्र पांडेय जब अपने मौसेरे भाई राघो शर्मा के साथ खुदवां से भोज खा कर घर लौट रहे थे, उसी दौरान गांव के ही आधे दर्जन लोगों ने पैक्स चुनाव में हुए विवाद को लेकर रवींद्र पांडेय पर हमला बोल दिया.
गंभीर रूप से जख्मी रवींद्र पांडेय को औरंगाबाद सदर अस्पताल इलाज के लिए परिजनों द्वारा लाया गया. फिर अस्पताल से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया. गया जाने के क्रम में रास्ते में ही रवींद्र पांडेय की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement