Advertisement
नक्सली अपने मंसूबों में नहीं होंगे कामयाब : डीआइजी
सीआरपीएफ डीआइजी ने भलुआही कैंप का लिया जायजा, 26 जनवरी को लेकर दिये दिशा निर्देश औरंगाबाद (नगर) / देव व भलुआही सीआरपीएफ कैंप का शनिवार को सीआरपीएफ के डीआइजी राजकुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान सीआरपीएफ अधिकारियों व जवानों को कई दिशा निर्देश दिये. जानकारी देते हुए सीआरपीएफ डीआइजी राजकुमार ने बताया कि 26 जनवरी […]
सीआरपीएफ डीआइजी ने भलुआही कैंप का लिया जायजा, 26 जनवरी को लेकर दिये दिशा निर्देश
औरंगाबाद (नगर) / देव व भलुआही सीआरपीएफ कैंप का शनिवार को सीआरपीएफ के डीआइजी राजकुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान सीआरपीएफ अधिकारियों व जवानों को कई दिशा निर्देश दिये. जानकारी देते हुए सीआरपीएफ डीआइजी राजकुमार ने बताया कि 26 जनवरी को देखते हुए जवानों को विशेष सावधानी बरतने का निर्देश कैंप से लेकर ऑपरेशन तक दिया गया है.
साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि सर्च अभियान लगातार जारी रखे. ताकि नक्सली अपने मनसूबे पर कामयाब नहीं हो सकें. डीआइजी ने बताया कि सीआरपीएफ जवानों को आधुनिक हथियार व एमएमजी दिया गया है. इस हथियार की क्षमता काफी दूर तक मार करने की है. मुट्ठी भर नक्सली से लड़ने के लिए हमारे पास पर्याप्त जवान हैं. नक्सली को आम लोग मदद नहीं करें, इसको लेकर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों को जागरूक करते हुए नागरिक सहायता के रूप में उन्हें कंबल, दवा, बरतन सहित अन्य सामान दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement