21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के लोगों को जाम से नहीं मिली निजात

औरंगाबाद (नगर) : शहर के लोग जाम की समस्या से कराह रहे हैं. शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा कई तरह से प्रयास किये गये. लेकिन, अतिक्रमणकारियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि जिला प्रशासन भी लाचार दिख रहा है. चाहे बाइक सवार हो, तीनपहिया वाहन हो या […]

औरंगाबाद (नगर) : शहर के लोग जाम की समस्या से कराह रहे हैं. शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा कई तरह से प्रयास किये गये. लेकिन, अतिक्रमणकारियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि जिला प्रशासन भी लाचार दिख रहा है. चाहे बाइक सवार हो, तीनपहिया वाहन हो या चारपहिया वाहन चालक, शहर के पुरानी जीटी रोड से होकर गुजरने से पहले जाम की समस्या उन्हें साफ झलकती है.

पुरानी जीटी रोड के धर्मशाला चौक, जामा मसजिद व रमेश चौक हर रोज वाहनों की लंबी कतार लगती है. इन जगहों पर जिला प्रशासन द्वारा तैनात किये गये पुलिस के जवान भी नजर नहीं आते हैं. जाम की झंझट में न पड़ने को लेकर पुलिस जवान भी किनारे हो जाते हैं. जाम में फंसने के बाद लोग काफी देर फसे रहते हैं. लेकिन, इन परेशानियों को दूर करने की कवायद जिला प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है.

हालांकि कुछ दिन पहले एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था. उस समय लोगों को कुछ दिनों के लिए जाम की समस्या से छुटकारा मिली थी. लेकिन, अभियान के कुछ ही दिन बाद अतिक्रमणकारी शहर के मुख्य सड़क पर फिर से हावी हो गये हैं. फुटपाथी दुकानदार हो या फिर बेपरवाह चारपहिये वाहन मालिक. चारपहिये वाहन चालक तो दूसरो की फजीहत न देखते हुये सीधे सड़क पर वाहन खड़ा कर सामान की खरीदारी करने चले जाते हैं. लेकिन, इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है. अतिक्रमणकारियों का हौसला इतना बुलंद है कि पदाधिकारी का खौफ अतिक्रमणकारी दुकानदारों पर नहीं है. इधर, समाहरणालय से लेकर पुरानी जीटी रोड के के अलावा रमेश चौक से लेकर रामाबांध बस स्टैंड तक भी थोड़ी जाम की समस्या खड़ी होती है पर यह कुछ ही मिनटों में आवागमन शुरू हो जाता है.

शाहपुर रोड में हर रोज लगता है जाम .धर्मशाला चौक से होकर शाहपुर रोड होते हुए कामा बिगहा चौक तक जानेवाले रास्ते में हर रोज जाम की समस्या बनी रहती है. इस सड़क में चलनेवाले लोगों को न तो पुलिस पदाधिकारियों का डर है और न ही जुर्माना का. चाहे दुकानदार हो या फिर फुटपाथी दुकानदार अपने मनमाने तरीके से पांव पसारते हैं.

यही कारण है कि इस रोड में हर रोज जाम लगा रहता है. पुरानी जीटी रोड से शाहपुर आनेवाले लोगों को धर्मशाला चौक, डॉ आरएस गुप्ता, टिकरी मोड़, तक्षशिला पब्लिक स्कूल, देवी स्थान सहित अन्य जगहों पर जाम की समस्या आम बात हो गयी है. शुक्रवार को डाॅ आरएस गुप्ता के क्लिनिक के पास ऐसा भीषण जाम देखा गया कि कुछ ही देर में दर्जनों वाहनों की एक लंबी कतार सी बन गयी.

होगी कानूनी कार्रवाई

एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने बतया कि शहर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिये दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो लोग अतिक्रमण कर दुकान लगाते हैं उनलोगों से जुर्माना की वसूली भी की जा रही है. इसके बावजूद दुकान लगा रहे हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. यही नहीं शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिले. इसको लेकर एसपी बाबू राम खुद गंभीर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें