Advertisement
नमी के नाम पर प्रति क्विंटल काटा जा रहा छह किलो धान!
औरंगाबाद (नगर) : सरकार ने किसानों से समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 1410 रुपये धान खरीदारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, ताकि किसानों को धान का सही कीमत समय पर मिल सके, लेकिन जिले में हालात यह है कि किसान पैक्स के पास धान बेचने को लेकर जा रहे हैं लेकिन पैक्स अध्यक्षों द्वारा प्रति […]
औरंगाबाद (नगर) : सरकार ने किसानों से समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 1410 रुपये धान खरीदारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, ताकि किसानों को धान का सही कीमत समय पर मिल सके, लेकिन जिले में हालात यह है कि किसान पैक्स के पास धान बेचने को लेकर जा रहे हैं लेकिन पैक्स अध्यक्षों द्वारा प्रति क्विंटल छह से सात किलो धान यह कहते हुए काटा जा रहा है कि धान में नमी है.
इस स्थिति में जिले में सरकार द्वारा जो लक्ष्य धान अधिप्राप्ति करने के लिए निर्धारित किया गया है उसे पूरा करना काफी कठिन साबित होगा. जिले का कोई ऐसा पैक्स नहीं है जहां कि धान की कटौती नहीं की जा रही है. यही नहीं सरकार ने यह भी दावा कर रखी है कि 48 घंटे के अंदर किसानों के खाते में पैसा भेजा जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है. 48 घंटे के बजाये एक सप्ताह बाद किसानों के खाते में पैसा दिया जा रहा है.
किसान गोपाल सिंह, गब्बर सिंह, संजय सिंह ने पैक्स के नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि हमलोग धान बेचने के लिए पैक्स में गये थे लेकिन धान की खरीद करने वाले लोगों ने बताया कि प्रति क्विंटल छह किलो धान काटा जायेगा. क्योंकि नमी है. इसके कारण हमलोग अभी तक धान नही दे सके है. यह स्थिति किसी एक पैक्स का नहीं बल्कि सभी पैक्सों का है. इस स्थिति में क्या करें समझ में नहीं आता. व्यापारी नौ सौ से एक हजार रुपये प्रति क्विंटल धान लेने के लिए कह रहे हैं. पैक्स में जा रहे हैं तो छह किलो धान काटने की बात कह रहे हैं. अब आंदोलन करने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है.
धान में नहीं करनी है कटौती
इस संबंध में एसएफसी प्रबंधक ने बताया कि धान में तीन दिन पहले तक कोई नमी नहीं थी. एक भी किलो धान की कटौती नहीं करना है. बावजूद पैक्सों द्वारा धान की कटौती की जा रही है तो डीएसओ से बात करें. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी इंदिवर पाठक ने बताया कि धान में 17 प्रतिशत नमी है, लेकिन एक भी किलो धान की कटौती नहीं करना है.
जिन पैक्सों द्वारा धान की कटौती की जा रही है उससे संबंधित लिखित शिकायत किसानों को करने के लिए आगे आना होगा, ताकि कार्रवाई की जाये. अभी तक 11 हजार मीटरिक टन धान की खरीदारी की जा चुकी है. हर हाल में लक्ष्य को पूरा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement