24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में अनुपस्थित रहनेवाले पदाधिकारियों के वेतन पर डीएम ने लगायी रोक, कहा

बैठक में अनुपस्थित रहनेवाले पदाधिकारियों के वेतन पर डीएम ने लगायी रोक, कहा हर हाल में समय पर काम को करायें पूरा जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक चौकीदारों व दफादारों का बकाया वेतन अविलंब भुगतान करने का निर्देश(17,18)कैप्शन- अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम, बैठक में उपस्थित अधिकारी(लीड) औरंगाबाद (नगर)समाहरणालय स्थित […]

बैठक में अनुपस्थित रहनेवाले पदाधिकारियों के वेतन पर डीएम ने लगायी रोक, कहा हर हाल में समय पर काम को करायें पूरा जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक चौकीदारों व दफादारों का बकाया वेतन अविलंब भुगतान करने का निर्देश(17,18)कैप्शन- अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम, बैठक में उपस्थित अधिकारी(लीड) औरंगाबाद (नगर)समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही कहा कि जो योजना चालू हैं उसे हर हाल में निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करें. इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बल्कि समय पर योजना पूर्ण नहीं होने पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अनुपस्थित रहनेवाले राष्ट्रीय उच्च पथ के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारियों के वेतन पर रोक अगले आदेश दिया है. जिलाधिकारी ने कहा कि सोमवार को जो बैठक आयोजित की जाती है वह अतिमहत्वपूर्ण होती है. बावजूद इस बैठक में जो पदाधिकारी नहीं आते हैं इससे प्रतीत होता है कि वे पदाधिकारी काम में रुचि नहीं लेते हैं. यदि आगे से इस तरह की उनकी हरकत रही तो कार्रवाई करने के लिए विभाग को पत्राचार किया जायेगा. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में 31 जनवरी तक डीजल अनुदान वितरण हो जाना चाहिए. इसमें जो लोग लापरवाही बरतेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. अब किसी भी कीमत पर तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी. सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि सदर अस्पताल में अविलंब दवा की खरीदारी करें, साथ ही अवैध अल्ट्रासाउंड चलानेवालों के विरुद्ध कार्रवाई करें. बार-बार निर्देश दिया जा रहा है बावजूद आप अपने दायित्व को पूरा नहीं कर रहे है, जो लापरवाही का दर्शाता है. जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जो योजना आपके स्तर से लंबित हैं उसे अविलंब पूरा करें. सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ठंडा का समय बित रहा है, अविलंब कंबल का वितरण करना सुनिश्चित करें. वहीं एसएफसी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गोदाम से जो खाद्यान्न का उठाव होता है उसकी सूची हमें भी उपलब्ध करायें. साथ ही चौकीदारों व दफादारों का बकाया वेतन को अविलंब भुगतान करने का निर्देश डीएम ने दिया. बैठक में अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद साह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामअनुग्रह सिंह, प्रभारी गोपनीय पदाधिकारी मुकेश कुमार मुकूल, डीपीओ राजेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता सीमा कुमारी, प्रमोद पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें