13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनाप को हरा कर मुसलिमाबाद बनी विजेता

कनाप को हरा कर मुसलिमाबाद बनी विजेता फोटो नंबर-1,परिचय-विजेता व उप विजेता को ट्रॉपी प्रदान करते संजय मंडल,किरण यादवेंदू व अन्य हसपुरा (औरंगाबाद).प्रखंड के चांदी गांव स्थित खेल मैदान पर पीसीसीटी के सौजन्य से आयोजित क्रिक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुसलिमाबाद व कनाप के बीच मैच खेला गया. इसका उद्घाटन दाउदनगर जिला बनाओ संघर्ष समिति […]

कनाप को हरा कर मुसलिमाबाद बनी विजेता फोटो नंबर-1,परिचय-विजेता व उप विजेता को ट्रॉपी प्रदान करते संजय मंडल,किरण यादवेंदू व अन्य हसपुरा (औरंगाबाद).प्रखंड के चांदी गांव स्थित खेल मैदान पर पीसीसीटी के सौजन्य से आयोजित क्रिक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुसलिमाबाद व कनाप के बीच मैच खेला गया. इसका उद्घाटन दाउदनगर जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मंडल ने बैटिंग व राजद नेत्री किरण यादवेंदू ने बॉलिंग कर किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुसलिमाबाद ने छह विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाये. इसके जवाब में खेलने उतरी कनाप की टीम 94 रन पर ही ऑल आउट हो गयी. अंपायर की भूमिका मुन्ना कुमार व सिद्धनाथ चौधरी ने निभायी. स्कोरिंग ब्रजेश कुमार ने किया जबकि आंखों देखा हाल शिवलखन राजवंशी ने दर्शकों को सुनाया. इसमें मैन ऑफ द मैच इम्पु व सीरीज का पुरस्कार छोटन कुमार को मिला. विजेता व उपविजेता को कप प्रदान करते हुए संजय मंडल व किरण यादवेंदू ने कहा कि सुदूर गांवों में क्रिकेट जैसे महंगे खेल का आयोजन करना संस्था का बेहतर पहल है. खेल से आपसी भाईचारा व सौहार्द बढ़ता है. खिलाड़ी के बीच जाति व धर्म की भावना नहीं रहता है. युवाओं को शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है. खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन का आनंद दर्शकों ने जम कर उठाया . समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी अजीत सिंह ने की. जलेंद्र बैठा, डाॅ प्रयाग चौधरी, भूषण पासवान, डोमन पासवान, पूजन राजवंशी ने खिलाड़ियों व दर्शकों का उत्साह वर्धन किया. आयोजन समिति के बसंत कुमार, हरिक लाल, संतोष कुमार, रवि कुमार तुफैल अहमद, ललन पासवान ने मैच की सफलता पर दर्शकों के प्रति प्रसन्नता जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें