वृद्धापेंशन लाभुकों को जाली नोट मिलने पर पुरहरा के लोगों ने किया प्रदर्शन
देवकुंड (औरंगाबाद) : हसपुरा प्रखंड के पुरहारा गांव में गुरुवार को पंचायत भवन के समीप सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुंच कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए पंचायत मुखिया व पंचायत सेवक के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शन युवा शक्ति मंच पुरहारा के तत्वावधान में वृद्धापेंशन में एक हजार रुपये का लगभग 42 लोगों को जाली नोट मिलने पर किया गया.
प्रदर्शन में सुधरी यादव, राज कुमार उर्फ छोटू, बसंत कुमार, संतोष कुमार उर्फ लडडू, उदय कुमार, विनोद कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों लोगों शामिल थे. वृद्धापेंशन लाभुक बालेश्वर पासवान, सुदेश्वर पासवान, राम इकबाल पासवान प्रदीप पासवान, कुसुम देवी, रामानुज कुशवाहा सहित दर्जनों लोगों का कहना था कि जब पेंशन मिली राशि से खाद लेने दुकान में गये तो दुकानदार ने जाली नोट कह कर वापस लौटा दिया. इसकी जानकारी पंचायत समिति अन्नतु पासवान को मिली तो उन्होंने पंचायत सेवक व मुखिया को दूरभाष पर जानकारी दी.
मुखिया ने तत्काल गांव में जाकर कुछ लोगों से जाली नोट को बदला. राज कुमार उर्फ छोटू का कहना था कि इस जाली नोट में नकली नोट बनाने वाले गिरोह के साथ मुखिया व पंचायत सेवक की मिलीभगत हो सकता है. क्योंकि बैंक से अगर एक हजार रुपये की एक गड्डी होती तो सिर्फ 42 हजार रुपये जाली नहीं होते, जो जांच का मामला है. प्रशासन अगर सक्रियता बरतेगी तो जाली नोट बनाने वाले गिरोह को परदाफाश हो सकता है. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने हसपुरा थाने को दी.
हसपुरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए मामला को शांत कराया.