सिर चढ़ कर बोल रहा वाहन चोर गिरोह का आतंक औरंगाबाद कार्यालय.शहर के साथ-साथ आसपास के इलाकों में वाहन चोर गिरोह ने नाक में दम कर रखा है. अक्सर चारपहिये व दोपहिये वाहन चोरी कर फरार हो जा रहे हैं,लेकिन पुलिस अभी तक वाहन चोर गिरोह को शिकंजे में कसने में नाकाम साबित हुई है. स्थिति यह है कि वाहन की हो रही चोरी से शहर के लोगों में दहशत है. लोग रात में सोते हैं तो सुबह उठ कर पहले अपने वाहन को देखने जाते हैं और जब उनकी निगाह सुरक्षित स्थिति में अपनी वाहन पर पड़ती है तो वे चैन की सांस लेते हैं. यह स्थिति तो रात की है. दिन में मोटरसाइकिल को लेकर लोग चिंतित हैं. चिंता होने की बात लाजिमी है. एक मोटरसाइकिल की कीमत कम से कम 50 हजार से एक लाख तक है. जिनका वाहन चोर ले जाते हैं उसका तो कमर ही टूट जाती है. 50 हजार से एक लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो जाना एक बड़ा मायने रखता है. वाहन चोरी की हो रही घटना पर एसपी बाबू राम ने कहा कि नये थानेदार की पदस्थापना नगर थाने में की गयी है. इनको थोड़ा समय दिया जा रहा है. निश्चित रूप से गिरोह को पकड़ने में कामयाबी मिलेगी .एसपी ने कहा कि पुलिस काफी प्रयास कर रही है. सादे लिबास में लगाये गये है पुलिसकर्मी : थाना प्रभारीइस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुभेंद्र कुमार सुमन का कहना है कि वाहन चोर गिरोह को पकड़ने के लिए हमने सुरक्षा बलों को पूरे शहर में जाल की तरह बिछा दिये हैं. सादे लिबास में सुरक्षाकर्मी पूरे शहर में लगाये गये हैं. खास कर जिन जगहों पर अधिक संख्या में मोटरसाइकिल खड़ी होती है वहां पर विशेष निगाह रखी जा रही है. लेकिन वाहन चोर चलाकी यह कर रहा है कि वह गली व मुहल्ले से मोटरसाइकिल चोरी कर ले रहा है. लेकिन यह अब अधिक दिन तक बच कर नहीं निकलेगा. शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. थानाध्यक्ष ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे अपनी वाहन को सुरक्षित रखे. अक्सर देख जाता है कि गली में,रास्ते में ,घर के बाहर लोग मोटरसाइकिल को खड़ा कर देते हैं. वाहन चोर गिरोह इसका फायदा उठा लेते है. थानाध्यक्ष ने दोपहिये वाहन चलानेवालों को यह भी सलाह दी है कि वे अपने वाहन में डबल लॉक लगाये. जल्दीबाजी में केवल हैंडिल लॉक कर छोड़ देते है,जिसे चोर अासानी से खोल लेते हैं. हैडिंल के साथ-साथ स्टैंड लॉक भी लगाएं. स्टैंड लॉक लगाये जाने के बाद वाहन चोर गिरोह चाह कर भी चोरी नहीं कर सकता है. थानाध्यक्ष ने शहर के लोगों से अपील की है कि वाहन चोर गिरोह के संबंध में कोई भी जानकारी हो तो पुलिस को दें. उनका नाम गुप्त रखा जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सिर चढ़ कर बोल रहा वाहन चोर गिरोह का आतंक
सिर चढ़ कर बोल रहा वाहन चोर गिरोह का आतंक औरंगाबाद कार्यालय.शहर के साथ-साथ आसपास के इलाकों में वाहन चोर गिरोह ने नाक में दम कर रखा है. अक्सर चारपहिये व दोपहिये वाहन चोरी कर फरार हो जा रहे हैं,लेकिन पुलिस अभी तक वाहन चोर गिरोह को शिकंजे में कसने में नाकाम साबित हुई है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement