-बाइक सवार ने पहले एक बस में मारी टक्कर, गिरते ही ऑटो की चपेट में आ गया, गयी जान
औरंगाबाद (नगर) : औरंगाबाद-डाल्टेनगंज 139 पथ पर पर शुक्रवार को रिसियप बाजार के समीप एक ऑटो व बाइक के बीच हुई टक्कर में पवन कुमार नामक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि, दो महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सकों ने एक महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए बाहर रेफर कर दिया. घटना के बारे में बताया जाता है कि गरवा गांव थाना रफीगंज के पवन कुमार अपने चचेरे भाई प्रिंस राज के साथ बाइक से हरिहरगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव के समीप अपने फुआ के घर से गरवा लौट रहा था. जैसे ही रिसियप बाजार के समीप पहुंचा असंतुलित होकर एक यात्री बस में पीछे से टक्कर मार दी.
इससे बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क के किनारे दायी ओर गिर गये. इसी बीच औरंगाबाद की ओर से एक ऑटो यात्रियों को लेकर टंडवा थाना क्षेत्र के कोनी गांव जा रहा था, उक्त ऑटो ने पवन कुमार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. इस ऑटो पर सवार गणेश शर्मा, प्रतिमा देवी व यशमिला देवी निवासी कोनी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णनंदन कुमार, रिसियप पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को दिया.
महिला के प्रसव के बाद सदर अस्पताल से जा रहे थे ऑटो सवार
टंडवा थाना क्षेत्र के कोनी गांव निवासी गणेश शर्मा अपने घर की महिला प्रमीला देवी को प्रसव कराने को लेकर कुछ दिन पहले सदर अस्पताल आये थे. सही तरीके से प्रसव हो जाने के बाद ऑटो रिजर्व कर प्रमीला देवी को लेकर परिजन गणेश शर्मा, प्रतिमा देवी, यशमिला देवी अपने गांव जा रहे थे.
जैसे ही रिसियप थाना क्षेत्र के पास पहुंचे वैसे ही बाइक सवार ऑटो की चपेट में आ गया. इससे ऑटो पलट गया. हालांकि इस घटना में प्रमीला देवी एवं नवजात शिशु को शरीर में खरोच तक नहीं लगा.