अतिक्रमण मुक्त होगा ओबरा बाजार ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड मुख्यालय स्थित इन दिनों एनएच 98 पर जाम की समस्या होने के कारण शहरवासियों में दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है. बताया जाता है कि पिछले बुधवार के दिन भारतीय स्टेट बैंक के समीप एक व्यक्ति की मौत एक वाहन से धक्का लगने के कारण हो गयी थी. थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि शव की पहचान आज तक नहीं हो पायी है. शव को पहचान के लिये थाने में रखा गया है. उन्होंने बताया इसकी सूचना ओबरा व दाउदनगर प्रखंड के लोगों तक आये दिन पहुंचाये जा रहे है. लेकिन, शव की पहचान नहीं हो रही है. शहरवासी गिरीश पांडेय,रवि पांडेय ,वेद प्रकाश, अंबुज शर्मा, बबलू शर्मा ने बताया कि मोनटो कारलो कंपनी द्वारा जो एनएच 98 सड़क का निर्माण कराया जा रहा है वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सड़क के बीचोबीच बड़ा डिवाइडर बनाये जाने के कारण इस तरह की घटना घट रही है. लोगों ने दाउदनगर सिविल एसडीओ राकेश कुमार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए डिवाइडर की हटाने की मांग की है. इधर, एसडीओ ने बताया कि सड़क की मापी करा कर चिह्नित किया जायेगा और उसके बाद ओबरा देवी मंदिर से बेल रोड तक हो रहे अतिक्रमण को जल्द ही मुक्त कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिये ओबरा अंचल अधिकारी, बीडीओ व थानाध्यक्ष को लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार -प्रसार किया जायेगा.
Advertisement
अतक्रिमण मुक्त होगा ओबरा बाजार
अतिक्रमण मुक्त होगा ओबरा बाजार ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड मुख्यालय स्थित इन दिनों एनएच 98 पर जाम की समस्या होने के कारण शहरवासियों में दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है. बताया जाता है कि पिछले बुधवार के दिन भारतीय स्टेट बैंक के समीप एक व्यक्ति की मौत एक वाहन से धक्का लगने के कारण हो गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement