ओबरा ने अरई को एक गोल से किया पराजित फोटो नंबर-5,परिचय- मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते आयोजकदेवकुंड(औरंगाबाद). हसपुरा प्रखंड के पीरू उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर स्व ललन चौधरी एसोसिएशन के तत्वावधान में फुटबॉल मैच ओबरा व अरई की टीम के बीच खेला गया. इसमें राज्य महादलित आयोग,बिहार सरकार के अध्यक्ष डाॅ हुलेश मांझी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. जबकि बिहार बाल संरक्षण आयोग के सदस्य व पूर्व विधायक डाॅ रणविजय कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. फुटबॉल मैच के दौरान रोमांचक मुकाबले में ओबरा ने अरई को एक गोल से पराजित किया. मैच में रेफरी की भूमिका में शहनवाज खां दिखे. कमेंट्री पंकज कुमार चौधरी व ललित नारायण ने किया. मैच के बाद समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में सद्भावना बढ़ती है. ऊंच-नीच का भेदभाव मिटता है. इसे बढ़ावा देने की आवश्यकता है. इस अवसर पर प्रखंड के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. समारोह में जिला पार्षद सत्येंद्र चौधरी, पूर्व मुखिया अर्जुन सिंह, विजय कुमार अकेला व टोला सेवक संघ के सचिव ने स्व ललन चौधरी की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि ललन चौधरी परिवहन विभाग में कार्य करते हुए भी ईमानदारी की मिशाल कायम की. इसके लिए उन्हें कई मेडल भी मिले. इस इलाके में भी वे एक महान फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में भी जाने जाते है. उनके चारों पुत्र लालमुना चौधरी, पंकज, लखीचंद व लक्ष्मीकांत उर्फ पिन्टू सही मायने में उनके संस्कारों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है. समारेाह की अध्यक्षता रामाधार प्रसाद बेगाना ने की. धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के अध्यक्ष लालमुना चौधरी ने किया. इसमें भैरवनाथ सिंह, जयरामपुर सावन व उपाध्यक्ष प्रभा नारायण का योगदान सराहनीय रहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
ओबरा ने अरई को एक गोल से किया पराजित
ओबरा ने अरई को एक गोल से किया पराजित फोटो नंबर-5,परिचय- मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते आयोजकदेवकुंड(औरंगाबाद). हसपुरा प्रखंड के पीरू उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर स्व ललन चौधरी एसोसिएशन के तत्वावधान में फुटबॉल मैच ओबरा व अरई की टीम के बीच खेला गया. इसमें राज्य महादलित आयोग,बिहार सरकार के अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement