जाम से कराह रही अंबा की सड़कें प्रशासन को चिंता नहीं, लोग परेशानफोटो नंबर- 33,34,परिचय- सड़क पर लगी जाम हटाती पुलिसअंबा (औरंगाबाद). अंबा की सड़कों पर पूरे दिन जाम का नजारा देखते ही बनता है. नवीनगर रोड हो या देव की ओर जाने वाली रोड या फिर औरंगाबाद व हरिहरगंज की ओर जाने वाली एनएच-139. सभी सड़कों पर भारी-भरकम जाम लगा रहता है. यहां के लोग जाम की समस्या से तंग आ गये है, पर प्रशासन के कानों पर जूं नही रेंग रही है. पुलिस की ओर से जाम छुड़ाने का प्रयास तो किया जाता है, पर संबंधित अधिकारी इस ओर देखने की भी कोशिश नहीं करते हैं. ऐसा लगता है सड़क जाम की समस्या से प्रशासन को कोई लेना-देना नहीं है. जाम की स्थिति ऐसी बनी रहती है कि वाहन क्या अंबा बाजार पैदल पार करने में भी लोगों के पसीने छूट जाते हैं. कहने को तो यहां से एनएच 139 गुजरती है, पर कब यह सड़क कितने घंटे जाम रहेगी और वाहनों की कितनी लंबी कतार लगेगी कहना मुश्किल है. कभी-कभी तो यह समस्या इतनी जटिल हो जाती है कि इस बाजार को पार करने में वाहनों को घंटों लग जाता हैं. जब वाहनों की लंबी कतार लगती है तो जाम छुड़ाने में पुलिसवाले को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है और अंतत: वे भी हार मान कर थाने की ओर रूख कर लेते है. ऐसा नहीं की जाम की समस्या से केवल पब्लिक ही परेशान है बल्कि पुलिस व अधिकारी भी को भी जाम में फंसने के बाद कठिनाइयां बढ़ जाती है. प्रखंड स्तर से लेकर जिले के आला अधिकारी इस सड़क से गुजरते हैं, पर कोई भी इस ओर पहल करने को तैयार नहीं है. सीओ ठुईंया उरांव इसी जाम भरी सड़क से प्रतिदिन गुजरते हैं पर इसके समाधान की ओर पहल करने से परहेज करते हैं.वाहनों का अटपटा पार्कींग है जाम का कारण वाहनों का इधर-उधर पार्किंग व सड़क पर ही बस स्टैंड होने से जाम की स्थिती बन जाती है. ऐसे तो अंबा में सड़क जाम होने के पीछे कई कारण हैं. एक ओर सड़क पर बस पड़ाव होने से वाहनों की लंबी कतार लग जाती है, तो दूसरी ओर वाहनों के अटपटा पार्किंग से भी परेशानी बढ़ जाती है. सड़क पर ही यदि बस का पड़ाव हो जाये तो जाम होना लाजमी है. बस के साथ-साथ ऑटो का ठहराव भी सड़क पर ही होता है. हालांकि ऑटो चालकों ने इस संबंध में आवदेन देकर सीओ से ऑटो स्टैंड के लिए जगह निर्धारित करने की मांग भी की थी. इस पर कोई पहल नहीं की गयी. ऑटो व यात्री बस के अलावे बाइक व निजी कार भी लोग इस कदर खड़ा करते हैं कि सड़क अवरुद्ध हो जाता है. ऐसे में जाम की स्थिति भयानक हो जाती है. इतना ही नहीं व्यवसाइयों द्वारा सड़क का अतिक्रमण किया जाना व अंबा चौक के समीप सरकारी बोर्ड लगा होना भी जाम का कारण बन रहा है.————-फिर होगा सड़क अतिक्रमणमुक्त इस संबंध में सीओ ठुईयां उरांव का कहना है कि लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़क को फिर से अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा. वाहन सड़क पर खड़ी नहीं हो इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है. जल्द ही इस समस्या का सामाधान किया जायेगा. ————-प्रशासन कर रही अनदेखी सड़क जाम हर दिन की कहानी बन गयी है. प्रशासन को इस ओर पहल करनी चाहिए. यदि प्रशासन अनदेखी कर रही है तो एक दिन प्रशासन के लिए यह सिरदर्द बन सकता है. रामप्रसिद्ध सिंह केशरी, समाजसेवी अंबा सड़क जाम होने की स्थिति में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. सड़क से अतिक्रमण हटाने का प्रयास प्रशासन को करना चाहिए. रंजीत उपाध्याय, अंबा जाम के कारण स्कूल व कोंचिंग जाने में भी विलंब हो जाता है. इससे दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. अंबा में बाइपास ही वैकल्पिक निदान है. रवि कुमार, विद्यार्थी बाजार में जाम होने से आवश्यक सामान खरीदने में परेशानी होती है. जाम की खामियाजा आम पब्लिक के साथ-साथ प्रतिनिधि व अधिकारी भी भुगतते हैं पर निदान का कोई पहल नहीं है.परशुराम पासवान, कसौटी
Advertisement
जाम से कराह रही अंबा की सड़कें
जाम से कराह रही अंबा की सड़कें प्रशासन को चिंता नहीं, लोग परेशानफोटो नंबर- 33,34,परिचय- सड़क पर लगी जाम हटाती पुलिसअंबा (औरंगाबाद). अंबा की सड़कों पर पूरे दिन जाम का नजारा देखते ही बनता है. नवीनगर रोड हो या देव की ओर जाने वाली रोड या फिर औरंगाबाद व हरिहरगंज की ओर जाने वाली एनएच-139. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement