औरंगाबाद (ग्रामीण) : पार्टी की गतिविधियों में लगातार सक्रिय रहने का इनाम वरिष्ठ नेता संजीव कुमार सिंह को प्रदेश जदयू से मिला है. उन्हें कुशल कार्य के लिए प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है.
इनके मनोनयन से संबंधित पत्र प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा जारी किया गया है. मनोनयन की जानकारी जदयू जिला कार्यालय में आते ही कार्यकर्ताओं ने प्रशंता व्यक्त करते हुए एक-दूसरे को बधाई दी. नवीनगर प्रखंड के बड़ेम निवासी संजीव कुमार सिंह कॉलेज से ही राजनीति के क्षेत्र में उतरे थे. इसमें इनके चाचा स्व संतन सिंह ने राजनीति की राह दिखायी. इनके चाचा समता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष थे.
आज संजीव अपने कार्यों से प्रदेश जदयू में चहेते बने हुए हैं. संजीव कुमार सिंह को प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने कहा है कि प्रदेश में स्थान मिलने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रेणु देवी, सदर प्रखंड अध्यक्ष अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह, जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने कहा है कि संजीव को प्रदेश महासचिव बनाये जाने से जिला जदयू और मजबूत होगी. वे आगे भी बेहतर कार्य करते रहेंगे.
युवा अध्यक्ष नीलमणी कुमार, जिला महासचिव सत्येंद्र सिंह चंद्रवंशी, छात्र समागम अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, डॉ बसंत चंद्रवंशी, जहीर अहसन आजाद, अतहर हुसैन, इरशाद आलम, सुरजीत सिंह, लव कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रभात रंजन, फिरोज सलाम, मोहम्म्द अल्ली, गजेंद्र कुमार सिंह, धर्मेद्र कुमार सिंह ने भी बधाई दी है.