चितौड़ नगर में श्रीराम महायज्ञ 20 से नौ दिवसीय यज्ञ में संतों का होगी अमृतवाणी फोटो नंबर-8, परिचय-हनुमान गढी अयोध्या के संत नागा बाबाऔरंगाबाद कार्यालय.महाराणा प्रताप चौक जसोइया के समीप चितौड़ नगर के मैदान में 20 से 28 जनवरी तक श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. नौ दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में देश के जाने-माने संत आ रहे हैं. यज्ञ प्रारंभ होने के पहले ही अयोध्यानगरी हनुमानगढ़ी के संत नागा बाबा यज्ञ का कमान अपने हाथों में ले लिये हैं. नागा बाबा ने बताया कि यह उनका 39वां श्रीराम महायज्ञ है. यज्ञ के बारे में इनका कहना है कि यज्ञ जिस स्थल पर या जिस शहर या गांव में होता है वहां की न केवल वातावरण पवित्र हो जाती है,बल्कि आम लोगों में आपसी भाईचारा व प्रेम स्थापित होते हैं. यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए नागा बाबा ने कहा कि सृष्टि का निर्माण यज्ञ से ही हुआ है. भगवान राम सहित चारों भाई की उत्पति यज्ञ से हुई थी और जब-जब आसुरी शक्तियां बढ़ी है तब-तब यज्ञ से ही उस पर काबू पाया गया है. ऋषि, महर्षी, साधु-संतों के लिए तो यज्ञ ही प्राण है. नागा बाबा के अनुसार इन्हें अचानक यह विचार हृदय में आया कि औरंगाबाद में यज्ञ करे. यज्ञ के लिए कमेटी गठित नागा बाबा द्वारा आयोजित श्रीराम महायज्ञ के लिए यज्ञ कमेटी का गठन किया गया है. इसका अध्यक्षा रामानुज सिंह (शंकर शंभु), उपाध्यक्ष शिव प्रसाद गुप्ता, सचिव अजीत सिंह, उपसचिव तूफानी सिंह, कोषाध्यक्षा धर्मजीत सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह व ओम प्रकाश सिन्हा को बनाया गया है. सम्मानित सदस्यों में श्रवण कुमार उर्फ गुड्डू सिंह, अजीत सिंह, सत्येंद्र सिंह, देवदत सिंह, सुनील सिंह, पप्पू सिंह, अरुण सिंह, बजरंगी सिंह हैं. अध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि यह यज्ञ इस शहर के लिए सबसे बड़ा आयोजन है,जिसमें अयोध्या नगरी से रामलीला व मथुरा से वृंदावन के कलाकार आ रहे हैं. पूरे दिन यहां विद्वान संतों के मुखारबिंद से अमृतवाणी की वर्षा होगी. इस महायज्ञ में 10 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. 20 जनवरी को जलयात्रा होगी. 21 जनवरी को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, अरणी मंथन होगा और इसी दिन से यज्ञ की परिक्रमा प्रारंभ हो जायेगी. 28 जनवरी को पूर्णहुति और भंडारा का कार्यक्रम है. उन्होंने यह भी बताया कि इस यज्ञ में सांसद सुशील कुमार सिंह, स्थानीय विधायक आनंद शंकर व विधान पार्षद राजन कुमार सिंह का भी सहयोग मिल रहा है.
Advertisement
चितौड़ नगर में श्रीराम महायज्ञ 20 से
चितौड़ नगर में श्रीराम महायज्ञ 20 से नौ दिवसीय यज्ञ में संतों का होगी अमृतवाणी फोटो नंबर-8, परिचय-हनुमान गढी अयोध्या के संत नागा बाबाऔरंगाबाद कार्यालय.महाराणा प्रताप चौक जसोइया के समीप चितौड़ नगर के मैदान में 20 से 28 जनवरी तक श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. नौ दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement