400 छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए मात्र तीन शिक्षक चिरैला मध्य विद्यालय में कमरों की कमी फोटो नंबर-3, परिचय- जर्जर भवन दिखाने प्रधानाध्यापक रामस्वरूप पासवान रफीगंज (औरंगाबाद).मध्य विद्यालय, चिरैला में सुविधाओं के अभाव में छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस विद्यालय में 400 छात्र-छात्राएं है, पर पढ़ाने के लिए मात्र तीन ही शिक्षक हैं. विद्यालय भवन में दो चापाकल है,जिसमें एक चापाकल एक साल से खराब है. मध्याह्न भोजन बनाने व बच्चों को पानी पीने के लिए एक ही चापाकल का इस्तेमाल हो रहा है. यही नहीं विद्यालय का भवन काफी जर्जर है. कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. 2009 में उत्क्रमित कर मध्य विद्यालय का दरजा इस विद्यालय को दिया गया है. इसमें तीन कमरे नवनिर्मित है. इसी क्रमरों में एक से आठ तक के लगभग 400 छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करायी जाती है. सरकार द्वारा 40 बच्चों पर एक शिक्षक की पदस्थापना का प्रावधान है, लेकिन इस विद्यालय में यह निमय बेमानी साबित हो रहा है. छात्रा पुष्पा कुमारी, छोटी कुमारी, रागिनी कुमारी, शीला कुमारी, काजल, प्रिया, प्रतिमा ने बताया कि भवन व शिक्षक की कमी के कारण पढ़ाई में परेशानी होती है. प्रधानाध्यापक रामस्वरूप प्रसाद, शिक्षक सुमन कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार का कहना है कि रुपये आंवटन नहीं होने से भवन की स्थिति जर्जर है. इसके लिए कई बार वरीय पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है. यही नहीं शिक्षक का अभाव विद्यालय में खटकता है.
Advertisement
400 छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए मात्र तीन शक्षिक
400 छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए मात्र तीन शिक्षक चिरैला मध्य विद्यालय में कमरों की कमी फोटो नंबर-3, परिचय- जर्जर भवन दिखाने प्रधानाध्यापक रामस्वरूप पासवान रफीगंज (औरंगाबाद).मध्य विद्यालय, चिरैला में सुविधाओं के अभाव में छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस विद्यालय में 400 छात्र-छात्राएं है, पर पढ़ाने के लिए मात्र तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement