28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम के बदलते मिजाज से किसान परेशान

मौसम के बदलते मिजाज से किसान परेशान दाउदनगर (औरंगाबाद)मौसम के बदले मिजाज से किसान परेशान हैं. किसानों ने बताया कि पूष के महीने में जबर्दस्त ठंड गिरती है. इस वर्ष हालत यह हो गयी है कि दोपहर में गरमी लग रही है. किसानों ने बताया कि इस वर्ष इसका सीधा प्रभाव रबी की फसल पर […]

मौसम के बदलते मिजाज से किसान परेशान दाउदनगर (औरंगाबाद)मौसम के बदले मिजाज से किसान परेशान हैं. किसानों ने बताया कि पूष के महीने में जबर्दस्त ठंड गिरती है. इस वर्ष हालत यह हो गयी है कि दोपहर में गरमी लग रही है. किसानों ने बताया कि इस वर्ष इसका सीधा प्रभाव रबी की फसल पर पड़ रहा है. तिलकपुरा गांव के किसान रवींद्र शर्मा ने बताया कि ठंड नहीं पड़ने के कारण इस वर्ष गेहूं सहित रबी की फसल अच्छी नहीं है. भगवान बिगहा के किसान धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गेहूं की फसल खेतों में बढ़ नहीं रही है. कई जगह तो पौधे धूप से जल रहे हैं. गोरडीहा पंचायत के मुखिया भगवान सिंह ने कहा कि पिछले 50 वर्षों में हमलोगो ने पूष के महीने में इतनी गरमी नहीं देखी थी. गरमी का प्रभाव रबी की फसलों पर सीधा पड़ रहा है. मौसम के बदलते रूख के कारण गेहूं की फसल अच्छी नहीं है. वहीं, मटर, मसूर, चना की भी खेती भी प्रभावित हो रही है. किसान इससे काफी चिंतित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें