कोबरा के हाथे मारे गये चार में तीन नक्सलियों की हुई पहचान ,एक जोनल,एक सब जोनल तो एक मारक दस्ता का नक्सली- पेज वन औरंगाबाद कार्यालय.औरंगाबाद के ढिबरा थाना क्षेत्र के जंगल में कोबरा पुलिस के हाथ मारे गये चार में तीन नक्सलियों के शव की पहचान हो गयी है. परिजनों के द्वारा पहचान किये जाने वाले नक्सलियों में बिहारी जी उर्फ राजीव निवासी वन मंझौली,थाना ढिबरा का रहने वाला है. यह भाकपा माओवादी संगठन में सब जोनल कमांडर था. दूसरा जयंत यादव उर्फ रतन यादव झारखंड राज्य के चतरा जिला अंतर्गत प्रतापपुर थाना अंतर्गत राजपुर गांव का रहने वाला है. यह संगठन में जोनल कमांडर के पद पर था. तीसरा वीरेंद्र कुमार मदनपुर थाना क्षेत्र के पचमुखी गांव का रहने वाला है. इसका उम्र 15 साल है और संगठन में मारक दस्ता का सदस्य था. एक नक्सली के शव का पहचान नहीं हो सका है. रविवार को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में चारों नक्सलियों के शव का अंत्य परीक्षण भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया.इनका पोस्टमार्टम के लिये डीपीओ राजेश कुमार और वरीय उप समाहर्ता सुनील कुमार को दंडाधिकारी के रूप में नियुक्ति की गयी थी. इन्हीं दोनों दंडाधिकारी के देखरेख में तीन चिकित्सकों की टीम ने इनका अंत्य परीक्षण किया. अंत्य परीक्षण का पल -पल का वीडीओग्राफी भी की गयी. इसमें जिला प्रशासन की तरफ से अलग और पुलिस प्रशासन की तरफ से अलग वीडीओग्राफी करायी जा रही थी. लगभग दो सौ से ढाई सौ की संख्या में पुलिस बल यहां पर लगाये ये थे. पुलिस के कई पदाधिकारी वहां पर सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभाले हुए थे.लगभग आठ घंटा तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चली. इस दौरान पूरे शहर में पुलिस गश्ती तेज कर दी गयी थी और शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
कोबरा के हाथे मारे गये चार में तीन नक्सलियों की हुई पहचान ,एक जोनल,एक सब जोनल तो एक मारक दस्ता का नक्सली- पेज वन
कोबरा के हाथे मारे गये चार में तीन नक्सलियों की हुई पहचान ,एक जोनल,एक सब जोनल तो एक मारक दस्ता का नक्सली- पेज वन औरंगाबाद कार्यालय.औरंगाबाद के ढिबरा थाना क्षेत्र के जंगल में कोबरा पुलिस के हाथ मारे गये चार में तीन नक्सलियों के शव की पहचान हो गयी है. परिजनों के द्वारा पहचान किये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement