महिलाओं के जागृत होने से दूर होगी समाज की बुराइयां अंबा(औरंगाबाद). महिला संगठित हो व अपने अधिकारों को जाने इसके लिए जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अंबा में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता इंदु देवी ने की व संचालन चंचला देवी ने किया. महिलाओं को संबोधित करते हुए महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार को जानना जरूरी है. यदि महिला जागृत होती है तो समाज से बुराइयां दूर होगी. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड में बैठक करने के बाद जिला में किया जायेगा. इसके बाद एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिल कर महिलाओं की मांग को रखेंगे. इस मौके पर विजय पांडेय, विनय कुमार, ललन पासवान समेत दर्जनों संख्या में महिला थीं. इधर, जदयू महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष शकुंतला देवी ने बताया कि बैठक की सूचना किसी को नहीं दी गयी थी. बैठक में इक्के-दुक्के महिलाएं ही पहुंचीं. यहां तक की जदयू के महिला कार्यकर्ता भी बैठक में नहीं थे. उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर की बैठक में कार्यकर्ताओं को उपेक्षा करना उचित नहीं है. इससे संगठन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने इसकी शिकायत प्रखंड अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष से की है.
Advertisement
महिलाओं के जागृत होने से दूर होगी समाज की बुराइयां
महिलाओं के जागृत होने से दूर होगी समाज की बुराइयां अंबा(औरंगाबाद). महिला संगठित हो व अपने अधिकारों को जाने इसके लिए जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अंबा में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता इंदु देवी ने की व संचालन चंचला देवी ने किया. महिलाओं को संबोधित करते हुए महिला जिलाध्यक्ष ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement