छात्रों के बैंक खाता खुलवाने के लिए रोज नये आदेश सरकार के आदेश से शिक्षक व अभिभावक परेशान प्रतिनिधि, दाउदनगर (औरंगाबाद)छात्रवृत्ति की राशि के लिए बैंकों में खाता खोलने के बार-बार बदलते आदेश से शिक्षक व अभिभावक, दोनों परेशान हैं. शिक्षकों ने बताया कि पहले यह आदेश दिया गया था कि सभी स्कूल अपने-अपने विद्याथियों का बैंकों में खाते खुलवायें. इसके बाद शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा समाचार पत्रों के जरिये यह आदेश दिया गया कि जिन विद्यार्थियों के खाते अब तक नहीं खुल पाये हैं, उनके माता-पिता के बैंक खाते में ही राशि का भुगतान किया जा सकता है. इसके बाद शिक्षकों ने विद्यार्थियों के माता-पिता से बैंक खाता नंबर लेना शुरू किया. अब फिर एक नया आदेश आया है कि अगर पहली से पांचवीं तक विद्यार्थियों का अभी तक खाता नहीं खुल पाया है, तो माता-पिता के खाते में उनका नाम ज्वाइंट करा लेने पर इसका लाभ उन्हें मिलेगा. लेकिन, वर्ग छह से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों का स्वयं खाता होना अनिवार्य है. कई अभिभावकों ने बताया कि उनके कई बच्चे एक ही विद्यालय में पढ़ते हैं, उनमें से सिर्फ एक ही बच्चे का नाम उनके बैंक खाते से जुड़ सकता है. ऐसे में शेष बच्चे लाभ से वंचित रह जायेंगे. अभिभावकों ने आगे बताया कि शुक्रवार को बैंकों में हड़ताल है. शनिवार व रविवार को बैंकों में छुट्टी है, जिसके कारण खाता नहीं खुल पा रहा है. शिक्षक 11 जनवरी तक सभी बच्चों का बैंक खाता नंबर मांग रहे हैं. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामजीवन सिंह ने बताया कि बच्चों के माता-पिता के बैंक खाते में राशि का भुगतान करना असान होगा. परंतु, सरकार के बदलते आदेश से वे लोग काफी परेशान हैं. शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. इस अफरा-तफरी में सैकड़ों बच्चों के खाते नहीं खुल पायेंगे और वे छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित रह जायेंगे.
Advertisement
छात्रों के बैंक खाता खुलवाने के लिए रोज नये आदेश
छात्रों के बैंक खाता खुलवाने के लिए रोज नये आदेश सरकार के आदेश से शिक्षक व अभिभावक परेशान प्रतिनिधि, दाउदनगर (औरंगाबाद)छात्रवृत्ति की राशि के लिए बैंकों में खाता खोलने के बार-बार बदलते आदेश से शिक्षक व अभिभावक, दोनों परेशान हैं. शिक्षकों ने बताया कि पहले यह आदेश दिया गया था कि सभी स्कूल अपने-अपने विद्याथियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement