28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार वर्ष में बारुण-दाउदनगर सड़क की मरम्मत नहीं हुई पूरी

चार वर्ष में बारुण-दाउदनगर सड़क की मरम्मत नहीं हुई पूरीदाउदनगर (अनुमंडल). दाउदनगर-बारुण रोड के चौरम पुल से तेजपुरा लख तक तटबंध व सड़क मरम्मत का कार्य चार वर्षों में भी पूरा नहीं हो पाया है. सड़क के पूर्वी भाग में तटबंध निर्माण 2011 से ही चल रहा है. तटबंध निर्माण के कारण पूरी सड़क खराब […]

चार वर्ष में बारुण-दाउदनगर सड़क की मरम्मत नहीं हुई पूरीदाउदनगर (अनुमंडल). दाउदनगर-बारुण रोड के चौरम पुल से तेजपुरा लख तक तटबंध व सड़क मरम्मत का कार्य चार वर्षों में भी पूरा नहीं हो पाया है. सड़क के पूर्वी भाग में तटबंध निर्माण 2011 से ही चल रहा है. तटबंध निर्माण के कारण पूरी सड़क खराब हो चुकी है. सड़क पर मिट्टी डाले गये हैं और सड़क पर गड्ढे भी उभर चुके है. गड्ढे से आवागमन मुश्किल है. बारिश में तो सड़क पर चिकनी मिट्टी फैले होने के कारण आवागमन और भी कठिन हो जाता है. पैदल व दोपहिया यात्री फिसल कर गिर पड़ते हैं. सड़क के पूर्वी व पश्चिमी दोनों तरफ नहर होने के कारण खतरनाक स्थिति बन जाती है. सड़क के पूरब तरफ माली लाइन है व दक्षिण तरफ पटना कैनाल है. निर्माण कार्य इतना धीमा है कि 2015 में भी यह पूरा नहीं हो पाया. पथ निर्माण विभाग द्वारा चौरम पुल से तेजपुरा लॉक तक तटबंध निर्माण के साथ-साथ सड़क का चौड़ीकरण कर कालीकरण किया जाना है. सड़क जर्जर होने के कारण दाउदनगर से डेहरी व डेहरी की तरफ से दाउदनगर होकर पटना की तरफ जानेवाले वाहनों के आवागमन में कठिनाई आ रही है. प्रतिदिन दाउदनगर से बारुण चलनेवाले यात्री वाहन भी खतरा मोल लेकर इस सड़क से गुजरते हैं. शिक्षक मनोज कुमार सिंह, चौरम निवासी मोहन यादव, तेजपुरा निवासी रामबच्चन सिंह व अंछा निवासी रवींद्र कुमार सिंह का कहना है विभागीय लापरवाही के कारण इस सड़क का निर्माण लंबित है. सड़क निर्माण न होने से लोगों का आवागमन कठिन है. यात्री वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो रहा है. प्रशासन ध्यान देकर इस सड़क का निर्माण अविलंब पूरा कराये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें