छाये रहे प्राथमिकी में कार्रवाई नहीं होने के मामलेजनता दरबार में शिकायत लेकर आये लोगों को कार्रवाई का एसपी ने दिया आश्वासन फोटो नंबर-9,परिचय- जनता दरबार में फरियाद सुनते एसपी बाबू राम औरंगाबाद (नगर).गुरुवार को पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगा कर लोगों की फरियाद सुनी. जनता दरबार में अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित पहुंचे. इस पर पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों को आश्वासन देते हुए कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामले का निष्पादन पुलिस नहीं करती है,जबकि भूमि विवाद से संबंधित प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को अंचल व थाने में जनता दरबार लगता है. वहीं पर जाकर आवेदन दें. तभी आपको न्याय मिल सकता है. जनता दरबार में जम्होर थाना क्षेत्र के बेदाही गांव से पहुंचे सत्येंद्र राम ने शिकायत की कि जम्होर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की. यही कारण है कि लगातार केस उठाने के लिए आरोपित द्वारा धमकी दी जा रही. दाउदनगर के पुरानी शहर से पहुंचे असलम जावेद ने शिकायत की कि जमीन विवाद को लेकर कुछ लोग तंग कर रहे हैं. माली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के मुसाफिर पासवान ने बताया कि सुदय सिंह, पप्पू सिंह, गुड्डू सिंह दलित समझ कर मारपीट की. जब थाने में केस के लिए गये तो थानाध्यक्ष मामला दर्ज नहीं कर भगा दिये. अमौना गांव से पहुंचे राजवल्ली यादव ने शिकायत की कि जनेश्वर सिंह व अन्य लोगों ने मारपीट की है. नगर थाना क्षेत्र के रजवारी गांव से पहुंचे कौशलेंद्र यादव ने शिकायत की कि कुछ दिन पहले मारपीट की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी थी. पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. दाउदनगर के छकु बिगहा गांव के सकलदेव गिरी ने बताया कि बेटा मारपीट कर भगा दिया है. पुलिस अधीक्षक ने सभी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांचोपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
छाये रहे प्राथमिकी में कार्रवाई नहीं होने के मामले
छाये रहे प्राथमिकी में कार्रवाई नहीं होने के मामलेजनता दरबार में शिकायत लेकर आये लोगों को कार्रवाई का एसपी ने दिया आश्वासन फोटो नंबर-9,परिचय- जनता दरबार में फरियाद सुनते एसपी बाबू राम औरंगाबाद (नगर).गुरुवार को पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगा कर लोगों की फरियाद सुनी. जनता दरबार में अधिकांश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement