23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड बढ़ी, पर नहीं जले अलाव

ठंड बढ़ी, पर नहीं जले अलाव नवीनगर (औरंगाबाद).जारी ठंड से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है. इसके बावजूद अब तक नवीनगर में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. शीतलहर से लोगों की हालत खराब है. इस ओर स्थानीय पदाधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. बेघर व गरीब परिवार के लोग झोंपड़ियों में रहने को विवश […]

ठंड बढ़ी, पर नहीं जले अलाव नवीनगर (औरंगाबाद).जारी ठंड से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है. इसके बावजूद अब तक नवीनगर में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. शीतलहर से लोगों की हालत खराब है. इस ओर स्थानीय पदाधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. बेघर व गरीब परिवार के लोग झोंपड़ियों में रहने को विवश हैं. कूड़ा कचरा जला कर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे है, पर नगर पंचायत नवीनगर समेत अन्य हाट बाजारों में इन गरीब परिवारों के बीच अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है और न ही इनकी सहायता के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधि या समाजसेवी ही आगे नहीं आये हैं. शाम पांच बजते ही सड़क से लेकर बाजार व गांवों में सन्नाटा प्रसर जा रहा है. ठंड से लोग घर में दुबकने को मजबूर हैं. सबसे ज्यादा परेशानी गरीब तबके के लोगों को है. इसके बावजूद किसी का कोई ध्यान नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें