किसानों की समस्याओं को लेकर सभी प्रखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना हर हाल में मिले किसानों को धान में बोनस फोटो नंबर-19,22,23,परिचय- धरना पर बैठे पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह, धरना को संबोधित करते भाजपा नेता लखन सिंह, धरना को संबोधित करते विधायक मनोज शर्मा व अन्य ,औरंगाबाद (नगर).बिहार सरकार द्वारा किसानों के साथ सौतेलापन व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए विरोध में बुधवार को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस दौरान बिहार सरकार पर वक्ताओं ने जम कर प्रहार किया. साथ ही कहा कि जब तक धान में किसानों को 300 रुपये प्रति क्विंटल बोनस सरकार नहीं देती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जायेगी. इसी क्रम में सदर प्रखंड मुख्यालय पर भी धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामरूप सिंह व देखरेख भाजपा नेता रामकरण सिंह ने की. इस दौरान बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने कहा कि जब हम सहकारिता मंत्री थे तो किसानों के खलिहानों से धान खरीदने का काम किया था. यही नहीं उन्हें बोनस भी दिया. लेकिन जब भाजपा सरकार से अलग हो गयी तो किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गये. क्योंकि इन्हें फसल का उचित मूल्य सरकार नहीं दे सकी. आज किसान धान की अच्छी कीमत नहीं मिलने के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर हो गये हैं. धरने को विजय गुप्ता, अरविंद सिंह, राजेश कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, राकेश कुमार देवता, संजय कुमार गुप्ता सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. नवीनगर प्रतिनिधि के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय स्थित यात्री शेड में किसानों की समस्या को लेकर धरना दिया. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष उमेश सिंह व देखरेख नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने की. संबोधित करते हुए बैकुंठ नाथ त्रिपाठी ने कहा कि बिहार सरकार किसानों के प्रति ढुलमुल रवैया अपना रही है और उन्हें धान का समर्थन मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है. इसके अलावे पांच सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी पन्ना लाल को सौंपा गया. इस मौके पर रामखलन प्रसाद सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, डाॅ अर्जुन सिंह, मीडिया प्रभारी रोहित अग्रवाल, रामस्वरूप सिंह हितैषी, प्रखंड प्रवक्ता रामाकांत सिंह, किसान नेता राम प्रवेश सिंह, मुन्ना सिंह, विनय सिंह, रंजीत कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे. हसपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, हसपुरा प्रखंड कार्यालय परिसर के प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अरुण सिंह व देखरेख जिला मंत्री रविशंकर शर्मा ने की. संबोधित करते हुए विधायक मनोज कुमार शर्मा, किसान सभा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों की मेहनत की कमाई फसल है. लेकिन उसके फसल की कीमत उचित नहीं मिल पा रही है. सरकार किसानों के हित में काम नहीं कर रही है. मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार उर्फ विधायक, मदन यादव, रघुराज सिंह,संतोष शर्मा, निर्भय पाठक, उमेश कांत, गंगा दयाल पासवान व अन्य मौजूद थे.ओबरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष केदार सिंह ने की. वक्ताओं ने किसानों को धान अधिप्राप्ति में 300 रुपये बोनस मुहैया कराने की मांग की. मौके पर जितेंद्र कुमार पांडेय, जितेंद्र शर्मा, सुरेंद्र मेहता, संजय शर्मा, नंदु शर्मा, अर्जुन पांडेय, विजय शर्मा मौजूद थे. दाउदनगर प्रतिनिधि के अनुसार, विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा द्वारा प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने की. कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ नाइंसाफी कर रही है. वक्ताओं ने सरकार से मांग की कि किसानों की खुशहाली के लिए उन्हें बोनस मिलना चाहिए. इस मौके पर क्षेत्रीय प्रभारी राजेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुबोध शर्मा, पूर्व प्रमुख राजेंद्र पासवान, नगर अध्यक्ष जय गोविंद प्रसाद, भाजयुमो नगर अध्यक्ष शंभु कुमार सोनी, प्रखंड महामंत्री राम पुकार पांडेय, सरयु सिंह, सुभाष यादव, सुरेंद्र सिंह व अन्य मौजूद थे़अंबा प्रतिनिधि के अनुसार, अंबा प्रखंड स्तर पर क्रय केंद्र खोल कर किसानों से धान की खरीद किया जाये, अन्यथा किसान-मजदूर संघर्ष समिति आंदोलन करेगी. इस आशय का निर्णय बुधवार को बैठक में लिया गया. किसान भवन अंबा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अजीत पांडेय ने की. समिति के सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा कि यदि प्रखंड स्तर पर धान की अधिप्राप्ति शुरू नहीं की जाती है तो 12 जनवरी को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. इस मौके पर उमा सिंह, मुकेश पांडेय, पंकज प्रजापति, टिंकु पांडेय, सुरेंद्र कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार राय, विंदेश्वर मेहता, विजय कुमार पांडेय, भुपेश कुमार, सुर्यपत मेहता, रामवृक्ष पासवान, रामचरित्र मेहता आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
किसानों की समस्याओं को लेकर सभी प्रखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
किसानों की समस्याओं को लेकर सभी प्रखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना हर हाल में मिले किसानों को धान में बोनस फोटो नंबर-19,22,23,परिचय- धरना पर बैठे पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह, धरना को संबोधित करते भाजपा नेता लखन सिंह, धरना को संबोधित करते विधायक मनोज शर्मा व अन्य ,औरंगाबाद (नगर).बिहार सरकार द्वारा किसानों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement