बिहार के साथ भेदभाव कर रही केंद्र : श्रवण हसपुरा (औरंगाबाद).केंद्र की मोदी सरकार बिहार के साथ भेदभाव अपना रही है. इंदिरा आवास योजना सहित कई विकास योजनाओं के रुपये में भारी कटौती कर दी है. ये बातें प्रखंड के चौराही गांव में समाजवादी नेता विजय कुमार हिमांशु की प्रतिमा अनावरण के उपरांत प्रेसवार्ता में ग्रामीण विकास व संसदीय मंत्री श्रवण कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने को गरीब का बेटा कहते हैं, लेकिन दूसरी ओर विकास योजनाओं के रुपये में कटौती कर गरीबों के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं. श्रवण कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए गंठबंधन के लोगों ने काफी हल्ला विकास के लिए मचाया था,लेकिन महागंठबंधन की सरकार बनते ही वे सब कुछ भूल गये. इंदिरा आवास बनाने का कोटा पहले बिहार में दो लाख 80 हजार था. उसे घटा कर दो लाख 33 हजार कर दिया गया. इंदिरा आवास योजना का लाभ गरीबों को मिलता है,इसे भी रोका जा रहा है. इन तमाम अड़नों के बावजूद बिहार की महागंठबंधन सरकार विकास करने के लिए कटिबद्ध है. महिला स्वावलंबी बने इसके लिए जीविका संस्था चलायी जा रही है. महिलाएं स्वयं सहायता समूह बना कर आत्मनिर्भर बन रही है. इस मौके पर पूर्व सांसद व समाजवादी नेता मगनीलाल मंडल, राजनीति प्रसाद, पूर्व विधायक डाॅ रणविजय कुमार, विजय कुमार हिमांशु फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जार्ज, जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिहार के साथ भेदभाव कर रही केंद्र : श्रवण
बिहार के साथ भेदभाव कर रही केंद्र : श्रवण हसपुरा (औरंगाबाद).केंद्र की मोदी सरकार बिहार के साथ भेदभाव अपना रही है. इंदिरा आवास योजना सहित कई विकास योजनाओं के रुपये में भारी कटौती कर दी है. ये बातें प्रखंड के चौराही गांव में समाजवादी नेता विजय कुमार हिमांशु की प्रतिमा अनावरण के उपरांत प्रेसवार्ता में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement