सरइबार में बतरे नदी पर पुल निर्माण जल्द जमीन से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए विधायक ने किया स्थल निरीक्षण ग्रामीणों का सहयोग मिलने पर मार्च के पहले काम हो जायेगा शुरू फोटो नंबर-33,परिचय- भूस्वामी से वार्ता करते विधायकअंबा (औरंगाबाद). प्रखंड के सरइबार गांव में बतरे नदी पर पुल का निर्माण कराने को लेकर विधायक राजेश कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया. विधायक के साथ सीओ ठुईंया उरांव, आरइओ के जेइ सुनील कुमार चौबे व अन्य अधिकारी थे. विधायक ने कहा कि भूमि समस्या का निदान होते ही आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. यदि ग्रामीणों का सहयोग मिला तो मार्च के पहले काम भी शुरू हो जायेगा. इसके लिए उन्होंने भू-स्वामी अनकुपा गांव के शिवपुजन प्रसाद से मिलकर पुल के लिए अपनी तीन डिसमील जमीन देने की मांग की. विधायक ने कहा कि जनहित के काम में आप अपनी भागदारी बढ़ाएं. आप यदि भूमि का कीमत लेना चाहेंगे तो हम चंदा कर उसे पूरा करेंगे. अपनी ओर से पांच हजार रुपये देने की बात भी विधायक ने कही. भू स्वामी श्री प्रसाद ने तीन भाई का हिस्सा होने का बात बताते हुए कहा कि आपसी राय विमर्श करके 15 जनवरी तक इसके बारे में स्पष्ट कर देंगे. विधायक ने जमीन के संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश सीओ को दिया. गौरतलब है कि झारखंड प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान आये सूबे के ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने इस नदी में पुल बनाने की घोषणा की थी. नदी पर पुल के निर्माण होने से सरईबार, अनकुपा, पिपरा, ढिबर के साथ प्रखंड के दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी. जेइ ने बताया कि मार्च के पहले आवश्यक कार्रवाई नहीं की गयी तो योजना लैप्स कर सकता है. विधायक ने बालुगंज-संडा रोड के बटाने नदी में क्षतिग्रस्त पुल का भी जायजा लिया और इसके लिए सीएम को लिखने की बात कही. इस मौके पर जदयू अध्यक्ष ओंकारनाथ सिंह, राजद अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मोहन सिंह, कपिलदेव पांडेय, रामविलास सिंह, नीलम सिंह, भोला सिंह, वीरेंद्र मेहता, विजय मेहता, महराज मेहता, अभिजित सिंह, अजय तिवारी, अजय राम आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सरइबार में बतरे नदी पर पुल नर्मिाण जल्द
सरइबार में बतरे नदी पर पुल निर्माण जल्द जमीन से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए विधायक ने किया स्थल निरीक्षण ग्रामीणों का सहयोग मिलने पर मार्च के पहले काम हो जायेगा शुरू फोटो नंबर-33,परिचय- भूस्वामी से वार्ता करते विधायकअंबा (औरंगाबाद). प्रखंड के सरइबार गांव में बतरे नदी पर पुल का निर्माण कराने को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement