सिलिंडर में बार-बार गैस कम रहने पर उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा वाहन व कर्मचारी को बनाया बंधक एजेंसी में शिकायत करने के बाद भी गैस कम रहने पर उपभोक्ताओं ने किया हंगामा उपभोक्ताओं की शिकायत पर एसडीओ ने सीओ से करायी जांच डिलेवरी वाहन पर 10 गैस सिलिंडरों का कराया वजन, आठ सिलिंडर में कम पाये गये गैस सीओ ने कहा, एजेंसी चलानेवाले पर दर्ज होगी प्राथमिकी फोटो नंबर-16,17,परिचय- गैस सिलेंडर का वजन कराते सीओ शंकर लाल विश्वास, गाड़ी के पास हंगामा करते लोग औरंगाबाद (ग्रामीण)भ्रष्टाचार व चोरबाजारी इस कदर हावी है कि अब लोगों के खाना बनाने में उपयोग होनेवाले गैस की कटौती भी कर दी जा रही है. आखिर उपभोक्ता चोर बाजारी का शिकार कब तक होते. रविवार को शहर के वार्ड नंबर 20 हनुमान नगर में लिंगराज गैस एजेंसी के होम डिलेवरी वाहन को उपभोक्ताओं ने सिलिंडर में कम गैस होने की शिकायत पर बंधक बना लिया और लगभग दो घंटे तक जम कर हंगामा किया. उपभोक्ताओं ने कहा कि हमेशा सिलिंडर में गैस कम रहता है. इसकी शिकायत पहले भी एजेंसी को की जा चुकी है. बावजूद उसमें सुधार नहीं हुआ. उपभोक्ताओं ने वाहन व गैस वितरण कर रहे एजेंसी के कर्मचारी को बंधक बना कर सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद को सूचना दी. एसडीओ के आदेश पर अंचल अधिकारी शंकर लाल विश्वास हनुमान नगर मुहल्ले पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. उपभोक्ताओं ने सीओ से सिलिंडर में गैस कम होने की शिकायत की. उपभोक्ताओं की शिकायत पर सीओ ने डिलेवरी वाहन पर बाकी बचे 10 गैस सिलिंडरों का वजन कराया. दो सिलिंडर को छोड़ कर आठ सिलिंडरों में गैस कम पाया गया. किसी में पांच किलो तो किसी में तीन किलो गैस कम पाये गये. सीओ ने सिलिंडर सहित वाहन को जब्त कर लिया. सीओ ने बताया कि जब्त वाहन को थाना भेजा गया है. इस मामले में गैस एजेंसी चलानेवाले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. इधर, उपभोक्ता रोबिन कुमार, बलि कुमार, सुरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, धीरज कुमार, विक्की कुमार ने कहा कि गैस एजेंसी चलानेवाले की मनमानी से उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है. एजेंसी चलानेवाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि अन्य एजेंसी वाले को एक सबक मिल सके.
Advertisement
सिलिंडर में बार-बार गैस कम रहने पर उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा
सिलिंडर में बार-बार गैस कम रहने पर उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा वाहन व कर्मचारी को बनाया बंधक एजेंसी में शिकायत करने के बाद भी गैस कम रहने पर उपभोक्ताओं ने किया हंगामा उपभोक्ताओं की शिकायत पर एसडीओ ने सीओ से करायी जांच डिलेवरी वाहन पर 10 गैस सिलिंडरों का कराया वजन, आठ सिलिंडर में कम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement